महिला की जागी सोई किस्मत, ऐसे लगाई नर्सरी, एक साल में 4 लाख की कमाई, जानिये कैसे

महिला की जागी सोई किस्मत, ऐसे लगाई नर्सरी, एक साल में 4 लाख की कमाई, जानिये कैसे। खेती में तकनीक का इस्तेमाल करके हो रही अंधाधुंध कमाई।

ग्रीन हाउस में सब्जी लगा के कमाई

परंपरागत खेती के साथ-साथ किसान अगर थोड़ी जगह फल और सब्जियों की खेती को भी देते हैं तो इससे उनका जीवन भी बदल सकता है। जी हां आपको हम एक ऐसी महिला की सफलता की कहानी आज बताने जा रहे हैं जो फल सब्जी की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रही है। लेकिन वह किसी सामान्य तरीके से फल और सब्जी की खेती नहीं कर रही है, बल्कि नई तकनीकी का इस्तेमाल करके फल और सब्जियां लगाकर सालाना ₹400000 तक कमा रही है।

यह महिला बिहार राज्य के बांका जिले की रहने वाली है। जिनका नाम नीलम देवी है। इन्होंने मौसमी सब्जी की खेती के साथ नर्सरी भी लगाई हुई है। जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है। दरअसल, वह 45X75 वर्ग फीट के आकार के एक ग्रीन हाउस में फल और सब्जियां लगा रखी है। जिससे ही उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। चलिए जानते हैं उन्होंने इस खेती की शुरुआत कैसे और कब से की है, साथ ही हम यह भी जानेंगे कि उन्हें इतनी ज्यादा कमाई कैसे हो रही है।

महिला की जागी सोई किस्मत, ऐसे लगाई नर्सरी, एक साल में 4 लाख की कमाई, जानिये कैसे

यह भी पढ़े- 10वीं फेल ने शहर में बजाया डंका, खेती से 2 लाख रु कमाई कर दिखा दिया जलवा, जानिये किस खेती से होंगे मालामाल

वर्षो से करते आ रही खेती

एक व्यक्ति की सफलता के पीछे ज्यादातर किसी न किसी का हाथ जरूर होता है। इसी तरह सफल किसान नीलम देवी की सफलता के पीछे भी एक कार्यरत सहायक तकनीकी प्रबंधक है। वह बांका जिले में ही कार्यरत है, और उन्होंने ही नीलम जी को सब्जी के खेती के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि किस तरह इससे उन्हें फायदा हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने राज्य में ही और राज्य के बाहर भी प्रशिक्षण दिलवाया। साथ ही अन्य स्थानों में एक्सपोजर विजिट कराकर उन्हें यह सारी जानकारी भी दिलाई। जिससे आज इतनी बड़ी सफलता प्राप्त कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि उन्होंने 2019 से इस खेती की शुरुआत की, जब से वह सहायक तकनीकी प्रबंधक से मिली। जबकि उन्हें इससे पहले खेती में कोई रुचि नहीं थी। लेकिन अब खेती ने ही उनका जीवन बदल दिया है। जिसमें वह ग्रीन हाउस में सब्जी की उन्नत बीजे लगाकर अच्छी खासी कमाई कर रही है। चलिए अब जानते हैं कि वह 1 साल में ₹400000 कैसे कमा रहे हैं।

कैसे हो रही 4 लाख रु की कमाई

ग्रीनहाउस में नर्सरी शुरू करना और हरी सब्जियों की खेती से कमाई करना उनके लिए आसान नहीं रहा। उन्होंने पहले इसके लिए प्रशिक्षण लिया। सारी चीजों के बारे में जानकारी ली। उसके बाद ही शुरू किया। इसीलिए उन्हें इसमें सफलता मिल रही है। इस तरह कोई भी काम शुरू करने से पहले हमें उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।

यानी की जब पूरी जानकारी ली उसके बाद ही उन्होंने ग्रीन हाउस में मौसमी सब्जियों की खेती शुरू की और नर्सरी भी तैयार कर ली। जिसमें उन्होंने हरी मिर्च, गोभी, ब्रोकली, भिंडी, पत्ता गोभी के साथ-साथ करेला और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की भी नर्सरी चलाई और सब्जियों के पौधे भी तैयार करके आसपास के बाजारों में किसानों को बेंचे, जिससे उनका नाम होने के साथ-साथ कमाई भी हो रही है।

यह भी पढ़े- 1 इंच नहीं थी जमीन, खेती के जुनून से 3 करोड़ रु एक सीजन में कमा रहे, जानिये खरबूजे की खेती में सफल किसान की कहानी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद