Gardening Tips: सिर्फ 3 रूपए की इस चीज से अपराजिता का पौधा अनगिनत फूलों से लद जाएगा, माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास, जाने नाम

अपराजिता के पौधे को देखभाल के साथ पोषक तत्वों से भरपूर फर्टिलाइजर की भी बहुत जरूरत होती है ये चीज अपराजिता के पौधे को भरपूर पोषण देती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

अपराजिता का पौधा फूलों से लद जाएगा

अपराजिता के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल न केवल दिखने में बहुत सुंदर होते है बल्कि इसके फूलों का इस्तेमाल भगवान को चढ़ाने और ब्लू टी बनाने में खूब होता है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ती है और पौधे की ग्रोथ को तेज करती है इस चीज में कई तरह के गुण होते है जो पौधे को पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े पैसे छापने की मशीन है ये फसल की खेती, मार्च में करें बुआई 55 दिनों में होगी तगड़ी कमाई गर्मियों में है खूब डिमांड, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज

अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको स्लेट बत्ती यानि चॉक के बारे में बता रहे है स्लेट बत्ती अपराजिता के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है क्योकि स्लेट बत्ती में कैल्शियम होता है जो अपराजिता के पौधे में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है। स्लेट बत्ती मिट्टी की उर्वरता को भी बढ़ती है जिससे अपराजिता के पौधे में फूलों का उत्पादन बढ़ता है। अपराजिता के पौधे में स्लेट बत्ती या चॉक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे पौधे में कई सारे फायदे देखने को मिलते है।

कैसे करें उपयोग

अपराजिता के पौधे में स्लेट बत्ती का उपयोग बहुत ज्यादा फायदेमंद और असरदार साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक स्लेट बत्ती या चॉक को अच्छे से पीसकर पानी में अच्छी तरह से मिलाना है फिर अपराजिता के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके मिट्टी में इस फर्टिलाइजर को डालना है ऐसा करने से मिट्टी का PH लेवल में रहता है और अपराजिता के पौधे में फूलों का उत्पादन कई गुना बढ़ाता है। ध्यान रहे इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल सिर्फ महीने में एक से दो बार ही करना है। अपराजिता के पौधे को सुबह की धूप में 2 से 3 घंटे के लिए रखना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट को पानी देते समय पानी में डालें ये एक चीज, दोगुना तेजी से बढ़ेगी मनी प्लांट की बेल, एक भी पत्ता पीला नहीं पड़ेगा, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद