Gardening tips: सर्दियों का जादुई टॉनिक फूलों और सब्जियों के पौधों को कम धूप में भी रखेगा हेल्दी और हरा-भरा, 10 मिनट में करें तैयार

Gardening tips: सर्दियों का जादुई टॉनिक फूलों और सब्जियों के पौधों को कम धूप में भी रखेगा हेल्दी और हरा-भरा, 10 मिनट में करें तैयार।

पौधे कम धूप में भी रहेंगे हेल्दी और हरे भरे

सर्दियों का मौसम आते ही फूल और सब्जियों के पौधे मुरझाए हुए से दिखने लगते है क्योकि सर्दियों का मौसम न सिर्फ इंसानों की स्किन के लिए सख्त और रुखा होता है बल्कि ये मौसम पौधों के लिए भी थोड़ा असहनीय होता है। ठंड आते ही अक्सर पौधे मुरझाए हुए नजर आने लगते हैं। क्योंकि इस मौसम में ठंडी हवाएं, ओस की बूंदे और कम धूप पौधों को मिलती है जिससे पौधों में काफी असर पड़ता है। आज हम आपको फूलों और सब्जियों के पौधों के लिए सर्दियों का जादुई टॉनिक के बारे में बता रहे है। जिसको पौधों में डालने से पौधे हरे भरे और हेल्दी रहते है। इसे आप अपने घर में ही आसानी से पौधों के लिए तैयार कर सकते है इसमें आपका एक भी पैसा खर्च नहीं होगा। तो चलिए जानते है इसे कैसे तैयार करना है।

यह भी पढ़े Gardening tips: हींग की खुशबू से महकेगा घर का एक-एक कमरा, घर पर इस तरह से लगाएं हींग का पौधा, ध्यान रखे ये खास बातें

पौधों के लिए सर्दियों का जादुई टॉनिक

सर्दियों के मौसम में फूल और सब्जियों के पौधों के लिए ये जादुई टॉनिक बनाना बहुत आसान है। इसे तैयार करने के लिए आपको बाजार से कुछ भी खरीदने की जरुरत नहीं है किचन में रखी कुछ चीजों के इस्तेमाल से ही ये आसानी से तैयार हो जायेगा। इसे बनाने के लिए आपको एक लीटर पानी में 50 ग्राम गुड़, दो-तीन चम्मच नीम का तेल और एक चम्मच शहद को डालना है और इन सब को अच्छे से मिलाना है जिससे गुड़ पूरी तरह से घुल जाए। फिर इसे एक बोतल में भर लेना है।

कैसे करें इस्तेमाल

घर में तैयार किया हुआ इस घोल का इस्तेमाल फूलों और सब्जियों के पौधों में करने से बहुत फायदेमंद रिजल्ट मिलता है। इसका इत्सेमाल आप अपने बगीचे में लगे सभी फूल और सब्जी के पौधों पर हफ्ते में एक बार स्प्रे कर सकते है। इसे पौधों की जड़ों में भी डाल सकते है। ऐसा करने से सर्दियों के मौसम में कम धूप में भी पौधे हरे भरे और हेल्दी रहेंगे। इस टॉनिक का इस्तेमाल पौधों में जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: सर्दियां आने से पहले बगीचे में लगे पौधों में डालें ये खास घोल, विंटर में फूलों और फलों से लद जाएंगे पौधे, जाने कौन से घोल है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद