किसानों को 2 बैल के लिए 36 हजार रु दे रही सरकार, जानिए कहां मिल रहा जोड़ा बैल वितरण योजना के तहत 90% अनुदान

On: Saturday, November 8, 2025 11:23 AM
जोड़ा बैल वितरण योजना

किसानों को खेती करने के लिए बैल खरीदी पर 90% अनुदान मिल रहा है, सिर्फ 10% के अंशदान में किसान बैल खरीद सकते हैं आईए जानते हैं कैसे-

जोड़ा बैल वितरण योजना

आज भी कई ऐसे किसान है जो की खेत की तैयारी करने के लिए महंगे कृषि यंत्रों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। जिसके लिए सरकार उनकी मदद कर रही है, जोड़ा बैल खरीदने के लिए। जिससे वह खेत की तैयारी और अन्य कार्य पूरे कर सके। जिसमें बोकारो जिले के किसानों को जोड़ा बैल वितरण योजना का फायदा दिया जा रहा है। जिसमें जोड़ा बैल वितरण योजना के तहत उन्हें 90% अनुदान पर दो बैल दिए जा रहे हैं, तो आईए जानते हैं किसानों को कितना खर्च इसमें करना पड़ेगा।

44 जोड़ा बैल बांटेगी सरकार

इस योजना का अधिक से अधिक किसान फायदा उठा सके इसके लिए 44 जोड़ा जा रहा है. जिसमें किसानों को सिर्फ ₹4000 का अंशदान देना होगा। दरअसल सरकार का अनुमान है कि दो बैल का खर्चा ₹40000 तक आएगा। जिसमें सरकार उन्हें 90% यानी की ₹36000 अनुदान देगी, और किसानों को सिर्फ ₹4000 खर्च करने होंगे। जिससे ₹4000 में उन्हें दो जोड़ा बैल मिल जाएंगे। आईए जानते हैं इस योजना का लाभ किसे मिलेगा, क्या पात्रता निर्धारित की गई है, आवेदन कहां करना है, कहां योजना के बारे में जानकारी मिलेगी।

किसे मिलेगा जोड़ा बैल वितरण योजना का फायदा

झारखंड के बोकारो जिले के किसानों को जोड़ा बैल योजना का फायदा दिया जा रहा है। जिसमें वह किसान जिनके पास खेती योग्य जमीन है। वह बीपीएल यानी की गरीबी रेखा की नीचे की श्रेणी में आते हैं, उन्हें बैल पर अनुदान मिलेगा। वहीँ जो अनुसूचित जाति, जनजाति या दिव्यांग जन है तो उन्हें प्राथमिकता मिलेगी। योजना का फायदा लेने के लिए किसान को आवेदन करना होगा। जिसके लिए उनके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, बीपीएल नंबर आदि होने चाहिए। योजना के बारे में किसान अपने प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी या फिर जिला पशुपालन कार्यालय में जानकारी ले सकते हैं यहीं पर आवेदन जमा करना होगा।

अगर किसान का ग्राम सभा द्वारा लाभार्थियों की सूची में प्रखंड स्तरीय समिति में चयन होता है, तो और जिला में भेजा जाता है तो उन्हें योजना का फायदा दिया जाएगा। जिले में उपयुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन पर किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा, जो भी किसान एक पात्र होंगे वह इस योजना का फायदा उठा पाएंगे। जिसमें 20 नवंबर 2025 तक किसान जोड़ा बैल वितरण योजना का फायदा ले सकते हैं, यह आवेदन के आखिरी तारीख है। इसके तहत किसी छोटे किसानों को बहुत ज्यादा आर्थिक मदद मिल रही है।

यह भी पढ़े – किसान दिसंबर तक 6 महीने बिजली का बिल नहीं देंगे, इस विशेष योजना के तहत विलंब शुल्क भरेगी सरकार, जानिए क्या है प्लान