पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या में 31.00 लाख लाभार्थी संदिग्ध मिले हैं, जिनका नाम योजना से कट सकता है-
पीएम किसान योजना
पीएम किसान योजना के पात्र किसानों को हर साल ₹6000 की राशि मिलती है। लेकिन आपको बता दे की कुछ लोग ऐसे भी है जो की योजना के अंतर्गत पात्रता नहीं रखते हैं, फिर भी गलत तरीके से योजना का फायदा उठा रहे हैं। इसीलिए केंद्र सरकार ने जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद 31.01 लाख लाभार्थी संदिग्ध पाए गए हैं जो कि कहीं ना कहीं से गलत तरीके से योजना का फायदा उठा रहे हैं। जिसमें से 19.00 लाख की जांच की जा चुकी है और इनमें से 94 फ़ीसदी मामले ऐसे हैं जो की पात्रता नहीं रखते हैं।
पीएम किसान योजना का फायदा किन लोगों को नहीं मिलेगा
पीएम किसान योजना का फायदा अब कई लोगों को नहीं मिलेगा। क्योंकि जो जांच की गई है, उसमें 17.87 लाख मामले ऐसे आए हैं जिनमें पति और पत्नी दोनों ही योजना का फायदा उठा रहे हैं। इसलिए कृषि मंत्रालय ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजा है। जिसमें 15 अक्टूबर तक इस जांच को पूरा करने के निर्देश दिए गए थे, जो कि जल्द ही पूरे होंगे। इसके बाद जो लोग पात्रता नहीं रखते हैं उनका नाम काटा जा सकता है। तथा कार्यवाही भी की जा सकती है। क्योंकि पीएम किसान योजना के अंतर्गत परिवार के एक सदस्य को योजना का फायदा दिया जाता है।

जमीन रिकॉर्ड में गड़बड़ी होने पर भी नाम कटेगा
पीएम किसान योजना का फायदा लेने वाले कई लाभार्थी ऐसे हैं, जिनके जमीन रिकॉर्ड में गड़बड़ी है। दरअसल, पीएम किसान योजना के अंतर्गत यह पात्रता रखी गई है कि जिसके नाम पर खेती योग्य जमीन होगी उन्हें फायदा मिलेगा। लेकिन कुछ लोग क्या करते हैं जमीन बेंच देते हैं, दूसरे के नाम कर देते हैं, और ऐसे में जो जमीन बेच रहा है और जो जमीन खरीद रहा है दोनों योजना का फायदा उठाते रहते हैं, तो उन लोगों को भी अब इस योजना से हाथ धोना पड़ेगा।
क्योंकि कई ऐसे मामले हैं जहां जमीन मालिकों की जानकारी गलत या फिर खाली है और वह योजना का फायदा उठा रहे हैं। बता दे की 1 फरवरी 2019 से जमीन ट्रांसफर होने या रजिस्ट्रेशन के समय मालिक की जानकारी देनी पड़ती है। इसके बाद अब जिसके नाम पर जमीन होगी योजना का फायदा उसे मिलेगा ना कि पुराने मालिक को। दरअसल 8.11 लाख ऐसे मामले हैं जिनमें पुराने जमीन और नई जमीन मालिक को भी योजना का फायदा मिल रहा है। जिससे इन्हें भी अभी योजना का फायदा नहीं मिलेगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद