सरसों की बुवाई के लिए किसान पहले खेत की तैयारी में जुट जाते है और खेत की जुताई करके बेसल डोज में खाद डालते है जो पौधों के स्वस्थ विकास के लिए नींव का काम करती है। तो चलिए जानते है सरसों की खेती में कौन से खाद का प्रयोग करना जरुरी होता है।
सरसों का उत्पादन बढ़ेगा 4 गुना
सरसों की बुवाई का समय आ चूका है किसान भाई इसकी खेती के लिए कुछ जरुरी बातों का खास ध्यान रखे जिससे उत्पादन के समय में बहुत फायदे देखने को नजर आएंगे। सरसों की खेती के लिए सबसे जरुरी उचित किस्म का चयन, संतुलित उर्वरको का उपयोग और मिट्टी में जल निकासी की उचित व्यवस्था के साथ-साथ बेसल डोज बुवाई के समय फसल को दी जाने वाली खाद की शुरुआती खुराक ध्यान रखना सबसे महत्वपूर्ण काम होता है। आज हम आपको एक ऐसे उर्वरक के बारे में बता रहे है है जो बहुत फायदेमंद और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग सरसों की बुवाई के समय बेसल डोज में जरूर करना चाहिए।

सरसों की बुवाई के समय बेसल डोज में डालें ये खाद
सरसों की बुवाई के समय बेसल डोज में डालने के लिए हम आपको टीएसपी (TSP) उर्वरक के बारे में बता रहे है ये एक ट्रिपल सुपर फॉस्फेट उर्वरक है जो फास्फोरस और कैल्शियम का जबरदस्त स्रोत है और जड़ों के मजबूत विकास में मदद करता है। इसमें फास्फोरस 46% होता है। और इसे अगर बेसल डोज में देते है तो मिट्टी में आवश्यक फास्फोरस की पूर्ति होती है साथ पानी में 92.5 % घुलनशील होने के कारण फसल इसे अच्छे से अब्सॉर्व कर लेती है और अगर हम इसे सरसों की बुवाई के समय बेसल डोज में दे देते है तो ये फसल के पूरे साइकिल में पौधों को बहुत अच्छे से सपोर्ट करता है इसके अलावा इसमें लगभग 11-16 % कैल्शियम भी होता है जो बैलेंस ग्रोथ बेटर नुट्रिशन और साइल स्ट्रक्चर को सुधरने में मदद करता है। अबकी बार सरसों की बुवाई करते समय बेसल डोज में टीएसपी खाद का इस्तेमाल जरूर करना है। जिससे सरसों का उत्पादन कई गुना और उच्च गुणवत्ता वाला मिलेगा।
यह भी पढ़िये धान की फसल में लगे हरदिया रोग और कीट के प्रकोप का नामोनिशान मिटा देगा ये घोल, इस मात्रा में करें छिड़काव

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













