यह है मुनाफेदार खेती, एक एकड़ में 2 लाख रुपए से ज्यादा देगी कमाई, पूरे साल रहती है डिमांड, जानिये जनवरी में कौन सी सब्जी लगाएं

On: Monday, January 5, 2026 9:00 AM
जानिये जनवरी में कौन सी सब्जी लगाएं

सब्जी की खेती करना चाहते हैं तो आइये ऐसी सब्जी की जानकारी दे जिसको अभी लगा लेंगे तो भी अच्छा मंडी भाव मिल जाएगा। जानिये जनवरी में कौन सी सब्जी लगाएं –

जनवरी में कौन सी सब्जी लगाएं

जनवरी में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगता है तो ऐसे में सब्जी की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। किसानों को सब्जी की खेती करते समय यह भी ध्यान रखना पड़ता है कि अगर एक ही सब्जी ज्यादा से ज्यादा किसान लगा लेंगे तो मंडी में आवक अधिक हो जाएगी और फिर दाम कम हो जाएगा। इसलिए कुछ अलग-अलग सब्जियां भी किसानों को लगानी चाहिए। जिससे मंडी में आवक कम हो और किसान को ज्यादा भाव मिलता है।

जिसमें इस समय किसान जनवरी में करेला की खेती कर सकते हैं। जिसका साल भर अच्छा भाव मिलता है। अगर दिसंबर में किसान करेला की खेती करते तो दो गुना भाव मिलता है। लेकिन अभी भी 40 से 45 रुपए भाव मिल जाएगा, जनवरी में लगा लेंगे तो। जिसमें आप पूरे जनवरी में खेती कर सकते हैं। तब आइये आपको बढ़िया वैरायटी की जानकारी और खेती का तरीका भी बताते हैं, साथ ही जानेंगे की प्रति एकड़ ₹200000 तक की कमाई कैसे होगी।

करेला की खेती में कमाई कितनी होगी

करेला की खेती से अच्छी कमाई उस बात पर निर्भर करती है कि करेला की गुणवत्ता कैसी हैं। जिससे बाजार में अच्छा भाव मिलेगा। अगर करेला की फसल में आपके किसी तरह का कीट रोग नहीं लगता है और उत्पादन भी अच्छा मिल जाता है तो कमाई अधिक होगी। औसत उत्पादन अगर देखा जाए तो 100 से 145 क्विंटल तक होता है। लेकिन फसल अगर बढ़िया होती है जैसे की जलवायु का असर नहीं होता, वैरायटी बढ़िया लगाते हैं, रोग बीमारी नहीं लगती तो 200 क्विंटल तक भी उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

वही मंडी भाव हमेशा 20-30 से ऊपर ही किसानों को मिलते हैं। लेकिन मान लीजिए की ₹25 मंडी भाव मिलता है और 100 क्विंटल उत्पादन तो ऐसे में ₹200000 से लेकर 2.5 लाख रुपए तक किसान एक एकड़ से कमा सकते हैं। जो कि अच्छी आमदनी है।

करेला की बढ़िया वैरायटी कौन सी है

करेला की खेती में वैरायटी का चयन किसानों को बढ़िया ही करना चाहिए। जिससे अच्छी कमाई हो, साथ ही अपने क्षेत्र की जलवायु और मांग का भी ध्यान रखना चाहिए। जिसमें सेमिनस की अभिषेक, सिंजेंटा की लिटिल चैंप और अस्मिता, वीएनआर की आकाश, ईस्ट वेस्ट की प्राची और प्रगति आदि वैरायटी बढ़िया मानी जाती है.

यह भी पढ़े- इन फसलों को नीलगाय नहीं खाती, प्रति एकड़ 90 हजार रुपये तक का होता है शुद्ध मुनाफा, जनवरी में लगाएं यह फसल