किसान बीज लगाने, पौधों की रोपाई करने तथा ट्रांसप्लांट करने के लिए इन कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करें, फटाफट होगा काम, बचेगा समय और पैसा

On: Friday, October 17, 2025 11:57 AM
बीज बोने के लिए कौन सी मशीन आती है

किसान भाइयों, बीज लगाने में, पौधा लगाने, पौधे को दूसरी जगह ट्रांसफर करने के लिए किन-किन कृषि यंत्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं, आइये उनके बारे में जानते हैं।

छोटे किसानों के लिए वरदान है यह कृषि यंत्र

छोटे किसान अगर हाथों से चलने वाले कृषि यंत्र का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यहां पर आपको बीज की बुवाई, पौधे लगाने, पौधे को ट्रांसप्लांट करने मतलब एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए तीन कृषि यंत्रों की जानकारी देने जा रहे हैं। ये यंत्र कम समय में जल्दी काम करेंगे और कम समय में पूरा हो जाएगा। मजदूर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सही तरीके से पौधों की रोपाई होगी, सही दूरी पर होगी, जिससे पौधों का विकास भी अच्छा होगा, उत्पादन भी बढ़िया मिलेगा। बीजों का अंकुरण भी अच्छे से होगा।

पौधे के लिए गड्ढा बनाने वाली मशीन का नाम

पौधे लगाने के लिए पहले गड्ढे बनाने पड़ते हैं, फिर उनमें पौधे लगाए जाते हैं। तो इसके लिए अर्थ ऑगर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पौधों की आवश्यकता के अनुसार गहराई में गड्ढा खोदता है, जिसमें आपको कई तरह के डायमीटर कटर हेड्स मिलेंगे, जिन्हें आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस अर्थ ऑगर मशीन से पौधा लगाने, बाड़ लगाने जैसे काम कर सकते हैं। गड्ढे तैयार करने के लिए यह मशीन बहुत ही ज्यादा काम आती है। इसमें एक कटर हेड लगा होता है, जो नीचे जाकर मिट्टी को काटता है। इस तरह गड्ढा खोदने में मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, अगर अर्थ ऑगर मशीन का इस्तेमाल करते हैं।

बीज बोने के लिए कौन सी मशीन आती है

बीज बोने के लिए मशीन चाहिए तो डिबलर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हाथ से चलने वाला कृषि यंत्र है। इसके आलावा प्लास्टिक ड्रम सीडर मशीन भी आती है। इससे सब्जी और मटर, मक्का, मूंगफली जैसे बड़े आकार वाले बीज बोए जा सकते हैं। सबसे पहले आप बीज बोने के लिए खेत तैयार कर लें और फिर उचित दूरी पर बीजों की बुवाई इस मशीन से कर सकते हैं। यह बीज को बोने के साथ-साथ मिट्टी से ढकने का कार्य भी करता है।

इसके अलावा एक रोटरी डिबलर मानव चलित यंत्र भी आता है, जिसका इस्तेमाल मध्यम और ज्यादा बड़े आकार के बीजों की बुवाई के लिए किया जाता है। एक हेक्टेयर में 27 घंटे में एक मजदूर इससे बीजों की बुवाई कर सकता है, जिससे ज्यादा मजदूर लगाने की जरूरत नहीं होगी। समय पर बुवाई भी हो जाएगी।

पौधे ट्रांसप्लांट करने के लिए कौन सी मशीन आती है

कभी-कभी किसान पौधे ट्रांसप्लांट करते हैं, यानी एक जगह से दूसरी जगह पर पौधे लगाते हैं। तो इसके लिए बहुत ही सावधानी रखनी पड़ती है। अगर बढ़िया से पौधे ट्रांसप्लांट नहीं होते तो वे सूख जाते हैं, लगते नहीं हैं। तो पौधों को उखाड़ने और उन्हें दूसरी जगह पर रोपने के लिए प्लांट रिप्लेसर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्लांट रिप्लेसर से पौधे रोपने का फायदा यह होता है कि पौधों को क्षति नहीं होती और रोपाई बढ़िया से होती है, जिससे कोई पौधा जल्दी लग जाता है। प्लांट रिप्लेसर हाथ से चलने वाला कृषि यंत्र है। प्लांट रिप्लेसर से पौधे को जड़ और मिट्टी सहित उखाड़ कर दूसरे स्थान पर लगाया जाता है। पौधे ट्रांसप्लांट के लिए यह मशीन अच्छी होती है।

यह भी पढ़े- UP के किसानों को कृषि ड्रोन सहित अनेकों कृषि यंत्र पर मिल रही तगड़ी सब्सिडी, 5 हजार रु में कर सकते हैं बुकिंग, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख