इस लेख में आपको उन खाद की जानकारी दी जा रही है जो गर्मी में नहीं देनी चाहिए। क्योंकि उनसे पौधों को और ज्यादा गर्माहट मिलेगी जिससे पौधा सूख भी सकता है-
गर्मी में गर्म खाद से पौधों को नुकसान
सर्दी और बरसात की तरह गर्मी में भी पौधों की अच्छे से देखभाल करनी पड़ती है। धूप और पानी के साथ-साथ खाद का भी ध्यान रखना पड़ता है। अगर पौधे को धूप से बचा रहे हैं, पानी समय पर दे रहे हैं, लेकिन अगर खाद में गर्म खाद का चुनाव कर लेंगे तो भी पौधा सूख सकता है। इसलिए आज इस लेख के जरिए उन खाद की जानकारी लेकर आए हैं जिनसे पौधों को गर्मी में बचाना है। ताकि गर्मी में भी पौधे हरे-भरे रहे।
क्योंकि गर्मी में तापमान इतना तेज होता है कि पहले से पौधे मुरझाए हुए होते हैं, और वहीं अगर गर्म खाद डाल दिया जाए तो पौधे सूख जाते हैं। इस तरह कह सकते हैं कि आग में घी डालने का काम गर्म खाद करेगी तो चलिए उन खाद के नाम जानते हैं जिन्हें गर्मी में इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
केमिकल खाद
केमिकल वाली खाद से बनायें दूरी। गर्मी के मौसम में केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह रासायनिक खाद पौधों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। केमिकल वाली खाद बाजार से खरीद कर लानी पड़ती है, तो फिर जब गर्मी में इस खाद से पौधों को नुकसान ही होता है तो इन पर पैसे क्यों बर्बाद करना। बगीचे में लगे पौधों को गर्मी में केमिकल वाले खाद से बचाए।
गर्मी में राख से नुकसान
लकड़ी/कंडा की राख पौधों के लिए खाद और कीटनाशक का भी काम करती है। लेकिन यह खाद गर्मी के लिए बढ़िया नहीं है। आप इसे इकट्ठा करके रख सकते हैं और अन्य मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं। लकड़ी की राख भी उचित मात्रा में इस्तेमाल करनी चाहिए। गर्मी में इस खाद से पौधों को नुकसान हो सकता है। अगर आपको इसका इस्तेमाल करना ही है तो बहुत कम मात्रा में करें।

चाय पत्ती की खाद
चाय पत्ती की खाद का इस्तेमाल जोरों से आजकल किया जा रहा है। घर में दिन में कई बार चाय बनती है तो चाय पत्ती की खाद आसानी से मुफ्त में तैयार की जा सकती है। इससे पौधे को नाइट्रोजन अच्छी मात्रा में मिलता है। पौधे का विकास बढ़िया है। लेकिन गर्मी में यह खाद नहीं देनी चाहिए। गर्मी में यह खाद पौधों को झुलसाने का काम करेगी। पहले से मुरझाये हुए पौधे में अगर चाय पत्ती की खाद अधिक मात्रा में देंगे तो पौधे सूख भी सकते हैं।
गर्मियों के लिए ठंडी खाद
गर्मी में अगर आप खाद पौधों को खाद देना चाहते हैं तो पुरानी गोबर की तरल खाद बनाकर दे सकते हैं, वर्मी कंपोस्ट खाद दे सकते हैं, इसके अलावा सीवीड फर्टिलाइजर दे सकते हैं। गर्मी के लिए सूखी पत्तियों से तैयार हुई जैविक खाद बहुत ही ज्यादा बढ़िया होती है। रसोई घर से निकलने वाले सब्जी और फल के छिलके से बनी कंपोस्ट खाद भी अच्छी होती है गर्मी के लिए।