किसानों को उच्च नस्ल के गाय-भैंस, साल भर का चारा और चारा काटने की मशीन, सब कुछ मिलेगा, पशुपालन से होगा बेड़ा पार

On: Friday, December 12, 2025 9:48 AM
किन किसानों को पशुपालन के लिए मदद दे रही है सरकार?

किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार उनके विकास के लिए, पशुपालन के लिए उच्च नस्ल की गाय-भैंस, साल भर का चारा और चारा काटने की मशीन दे रही है।

किन किसानों को पशुपालन के लिए मदद दे रही है सरकार?

खेती के साथ-साथ पशुपालन करके किसान अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं। खेती और पशुपालन एक-दूसरे के सहयोगी की तरह काम करते हैं। पशुपालन करके दूध की बिक्री से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं, तथा गोमूत्र और गोबर का इस्तेमाल खेती में कर सकते हैं।

यहाँ हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के किसानों की, बता दें कि महाराष्ट्र के 19 जिलों के किसानों को राष्ट्रीय डेयरी विकास परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत कई फायदे दिए जा रहे हैं। इनमें उन्हें उच्च नस्ल की गाय-भैंस, साल भर का चारा और चारा काटने की मशीन भी दी जाएगी। बताया गया है कि 12 महीने मिलने वाले चारे के उत्पादन पर सब्सिडी मिलेगी, इलेक्ट्रिक चारा काटने वाली मशीन और साइलेंज का वितरण होगा। इस तरह से किसानों को अब कमाई न होने की चिंता नहीं सताएगी।

पशुपालन के लिए ट्रेनिंग भी मिलेगी

इन किसानों को पशुपालन के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि वे सही तरीके से डेयरी फार्म खोल सकें। आधुनिक डेयरी प्रबंधन पद्धति की जानकारी ट्रेनिंग के माध्यम से दी जाएगी। महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा के पशुपालकों के लिए यह योजना शुरू की गई है, क्योंकि यहाँ के कई किसान मायूस रहते हैं। दूध व्यवसाय उनके लिए कृषि संकट को दूर करने में मदद करेगा और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने में सहायक होगा। सरकार उन्हें बेहतर नस्ल की गाय-भैंस के साथ-साथ दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए अच्छा चारा भी देगी और उनके आहार का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

किसानों की आमदनी बढ़ाना है सरकार का उद्देश्य

किसानों को पशुपालन से अच्छी आमदनी हो यही सरकार का उद्देश्य है। दरअसल, इन क्षेत्रों में कुछ किसान हताश होकर अपनी जान तक दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें खेती-किसानी और पशुपालन से कोई लाभ नहीं मिल रहा है तथा लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकार किसानों को पशुपालन के व्यवसाय को खड़ा करने में मदद करेगी और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी।

यह भी पढ़े- MP के किसानों का हुआ जलवा, ट्रैक्टर खरीदने के लिए 2.5 लाख रुपए तक सब्सिडी दे रही सरकार, यहां जानिए पूरी योजना