इस सीजन में लगाएं यह अगेती फसल, अच्छे रेट और तगड़ा उत्पादन से 4 लाख रुपए प्रति एकड़ कमा सकते हैं किसान

On: Tuesday, October 21, 2025 12:00 PM
नवंबर में कौन-सी अगेती फसल लगाएं?

अगर किसान कोई अगेती फसल की तलाश में है, तो चलिए एक ऐसी फसल की जानकारी देते हैं, जिसके अच्छे रेट और उत्पादन ज्यादा मिलेगा। कम रेट में भी किसान इससे मालामाल हो सकते हैं-

नवंबर में कौन-सी अगेती फसल लगाएं?

नवंबर में खेत खाली पड़ा है, कोई अगेती फसल लगाना चाहते हैं जिससे साल का सबसे अच्छा रेट मिले, तो इस समय खरबूजा की खेती कर सकते हैं। इसके भाव अभी नवंबर के अंतिम सप्ताह तक लगाने पर भी 40 से 45 रुपए तक मिलेंगे। लेकिन अगर खरबूजा किसान 20 से ₹25 के रेट में भी बेचते हैं, तो भी दो से तीन लाख का प्रॉफिट होता है। वहीं 40 से 45 के भाव में किसान ₹4,00,000 तक का मुनाफा इस फसल से हो सकता है। चलिए यहां पर अच्छी वैरायटी के बारे में बताते हैं और खेती का तरीका भी।

अच्छी वैरायटी

खरबूजा की अच्छी वैरायटी की बात करें, तो किसान नवनीत सीड्स का चयन कर सकते हैं। इस कंपनी की बढ़िया बीज मिलती है, जिसमें कुंदन सीड्स, बॉबी, मुस्कान आदि का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा नवंबर में खरबूजा की खेती करने के लिए ‘पंजाब सुनहरी’, ‘मधुराजा’, ‘पंजाब हाइब्रिड’ आदि का भी चयन कर सकते हैं। लेकिन अपने खेत की मिट्टी, क्षेत्र की जलवायु आदि को ध्यान में रखते हुए ही वैरायटी का चयन करना चाहिए।

खेती का तरीका

खरबूजा की खेती कैसे करें, तो बता दें कि किसान भाई वैज्ञानिक विधि से खरबूजा की खेती करके ज्यादा उत्पादन ले सकते हैं। इसमें मेड बनाकर खेती कर सकते हैं। दो से तीन मीटर की दूरी में मेड बना सकते हैं तथा 60 सेमी की दूरी में नाली के दोनों किनारों पर 2 से 3 बीज लगा सकते हैं। 10 से 12 दिन में अंकुरण हो जाता है, जिसमें एक या दो स्वस्थ पौधे रखें, बाकी को हटा देना चाहिए।

फसल की अच्छी वृद्धि और ज्यादा उत्पादन के लिए मल्चिंग का इस्तेमाल करें। खाद की बात करें, तो 250 क्विंटल सड़ी हुई गोबर की खाद एक हेक्टेयर में डालें। इसके अलावा 80 किलो नाइट्रोजन, 40 किलो फास्फोरस और 40 किलोग्राम पोटाश डालें। साथ ही, किसानों को खेत की मिट्टी की जांच करके ही खाद का इस्तेमाल करना चाहिए और मात्रा निर्धारित करनी चाहिए।

यह भी पढ़े-किसानों को मुफ्त मिल रहे लौकी, प्याज, लहसुन सहित 9 फसलों के बीज, इस वेबसाइट पर करें चार दस्तावेजों के साथ आवेदन