किसानों को बीते शुक्रवार के दिन बड़ी खुशखबरी मिली है। कैबिनेट कमेटी की बैठक में सरकार ने इस फसल की MSP में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।
किस फसल की MSP में बढ़ोतरी?
किसानों को लागत से अधिक मुनाफा मिले, इसके लिए सरकार MSP योजना यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद करती है, जिससे किसानों को उनकी फसल का अच्छा भाव मिल सके। सरकार कई तरह की फसलों की MSP तय करती है और समय-समय पर केंद्र व राज्य सरकारें इसमें बढ़ोतरी भी करती हैं।
शुक्रवार 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें उचित औसत गुणवत्ता वाले मिलिंग कोपरा और बॉल कोपरा की एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई। आइए जानते हैं कितनी बढ़ोतरी की गई है।
कोपरा की एमएसपी में कितनी बढ़ोतरी की गई?
कैबिनेट की बैठक में मिलिंग कोपरा और बॉल कोपरा की एमएसपी बढ़ाई गई है। जानकारी के अनुसार मिलिंग कोपरा की एमएसपी बढ़ाकर 12,027 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है, जबकि बॉल कोपरा की एमएसपी 12,500 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है।
बताया गया है कि 2026 सीजन के लिए मिलिंग कोपरा की एमएसपी में 445 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इससे किसानों को पहले से अधिक लाभ मिलेगा। इस फैसले के बाद नारियल की खेती करने वाले किसानों में उत्साह देखने को मिलेगा।
किन राज्यों में होती है नारियल की खेती?
नारियल की खेती देश के कई राज्यों में की जाती है, लेकिन दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में इसकी खेती अधिक होती है। नारियल की मांग घरेलू और विदेशी बाजारों में भी बनी रहती है।
सरकार के इस फैसले से कोपरा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। जो किसान व्यावसायिक स्तर पर नारियल की खेती करते हैं, उन्हें कीमत गिरने का डर नहीं रहेगा। सरकार एमएसपी पर खरीदी कर रही है और किसानों को अच्छे भाव भी दे रही है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










