अगर किसान हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को भी आगे लाभ तभी मिलेगा, जब उनकी फार्मर रजिस्ट्री पूरी होगी। आइए जानते हैं फार्मर रजिस्ट्री अभियान के बारे में पूरी जानकारी।
फार्मर रजिस्ट्री अभियान कहां चल रहा है
किसानों के लिए केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं, ताकि प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से मदद मिल सके और जरूरतमंद किसानों को सहायता प्राप्त हो। इसी उद्देश्य से फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि जरूरतमंद किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंच सके और उन्हें आवेदन प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य किया गया है।
इसी उद्देश्य से बिहार में फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाया जा रहा है। बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया है कि फार्मर रजिस्ट्री एग्री स्टेट परियोजनाओं के लिए बेहद जरूरी है।
फार्मर रजिस्ट्री अभियान कब से कब तक चलेगा
फार्मर रजिस्ट्री अभियान 6 जनवरी से 9 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 6, 7, 8 और 9 जनवरी को किसानों की फार्मर आईडी बनाई जाएगी। फार्मर आईडी बनने के बाद किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ बहुत ही सरल तरीके से मिल सकेगा।
फार्मर रजिस्ट्री में क्या-क्या जानकारी होगी
किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा होने के बाद उनकी फार्मर आईडी बनाई जाएगी। इस आईडी में किसानों से जुड़ी पूरी जानकारी दर्ज होगी, जैसे उनकी जमीन का विवरण, खेती से जुड़ी जानकारी और पात्रता से संबंधित विवरण। इससे यह तय किया जा सकेगा कि किस किसान को कौन-कौन सी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। जो किसान पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं और आगे भी उससे जुड़े रहना चाहते हैं, उन्हें फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य होगा, तभी योजना का लाभ मिलता रहेगा।
बताया गया है कि अब तक 5,85,000 से ज्यादा किसानों ने फार्मर आईडी बनवा ली है, जिनमें आधे से ज्यादा किसान पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं। अगर आप भी बिहार के किसान हैं, तो इस विशेष अभियान का लाभ उठाकर जल्द से जल्द अपनी फार्मर आईडी बनवाएं और सरकार से मिलने वाली सहायता प्राप्त करें।
यह भी पढ़े- ट्रैक्टर खरीदने पर किसान को ₹3 लाख देगी सरकार, सीधे खाते में आएगा पैसा, जानिए अनुदान के लिए कैसे करें संपर्क और कौन होंगे पात्र

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











