खेत में पेड़ लगाने के लिए अब सरकार किसानों को आर्थिक मदद देगी। आइए बताते हैं कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए क्या प्लान बनाया है।
पेड़ लगाने के लिए कहां मिल रहा है पैसा?
हिमाचल प्रदेश से यह खबर आ रही है कि वहां की सरकार किसानों को पेड़ लगाने के लिए अधिक मदद देने जा रही है। दरअसल, पेड़ लगाने से पर्यावरण सुरक्षित रहता है तथा किसानों की आमदनी भी बढ़ती है। सरकार ने ऐसा प्लान बनाया है कि इससे न केवल पर्यावरण को फायदा होगा, बल्कि किसानों की कमाई में भी वृद्धि होगी। इस योजना के तहत 50,000 किसानों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आइए बताते हैं कि वन विभाग का सिंगापुर की किस कंपनी के साथ समझौता हुआ है।
सिंगापुर की इस कंपनी के साथ हुआ वन विभाग का समझौता
वन विभाग ने सिंगापुर की एक कंपनी प्रोक्लाइम के साथ समझौता किया है कि एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत किसानों को पेड़ लगाने के लिए मदद दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट का नाम हिम एवरग्रीन प्रोजेक्ट है। इसमें किसानों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। किसान अपनी जमीन पर पौधे लगाएंगे, और इसके बदले उन्हें सरकार से आर्थिक मदद मिलेगी। फिर 5 साल बाद उन्हें इन पेड़ों के माध्यम से होने वाले लाभ का हिस्सा मिलेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
कार्बन क्रेडिट से होगी किसानों की कमाई
किसानों की आमदनी 5 साल बाद शुरू होगी, जिसमें कार्बन क्रेडिट से किसानों को फायदा दिया जाएगा। कंपनी को जो भी फायदा होगा, उसमें मुनाफे का 30% हिस्सा किसानों को मिलेगा। यह परियोजना तीन चरणों में लागू होगी। किसानों को इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी कि प्रोजेक्ट किस तरीके से काम करेगा।
सरकार का कहना है कि यदि किसान खेतों में पेड़ लगाते हैं, तो इससे मिट्टी की गुणवत्ता बेहतर होगी, जमीन की उत्पादकता बढ़ेगी, जैव विविधता में वृद्धि होगी और जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी मदद मिलेगी। यह योजना किसानों और पर्यावरण दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










