PM किसान की 21वीं किस्त कब मिलेगी? जानिए सरकार की नई एडवाइजरी और किसे नहीं मिलेगा योजना का पैसा

On: Thursday, October 30, 2025 10:31 AM
पीएम किसान की 21वीं किस्त कब मिलेगी?

PM किसान के लाभार्थियों के लिए सरकार द्वारा नई एडवाइजरी जारी की गई है, तथा किसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा यह भी बताया गया है। तो चलिए, इन सब के बारे में जानते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को हर साल ₹2000 की तीन किस्तें मिलती हैं। यानी कुल ₹6000 केंद्र सरकार से किसानों को मिलता है, जो कि सीधे उनके खाते में भेजा जाता है। इसकी 20 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं और अब 21वीं किस्त का किसान इंतज़ार कर रहे हैं।

ऐसे में देश के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि जल्द ही किसानों के खाते में ₹2000 ट्रांसफर किया जाएगा। लेकिन इससे पहले राज्य सरकारों को किसानों से जुड़े कुछ कार्य पूरे करवाने हैं। अगर किसी राज्य ने ये कार्य पूरे नहीं किए, तो आने वाले समय में उन्हें योजना का फायदा नहीं मिलेगा। तो आइए जानते हैं नई एडवाइजरी के बारे में।

PM किसान के लाभार्थियों के लिए जारी नई एडवाइजरी

इस एडवाइजरी में किसानों के लिए यह कहा गया है कि राज्य सरकारें आधार सीडिंग करवाएं, ई-केवाईसी के कार्य पूरे करवाएं और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करें। जिन किसानों के ज़मीन के रिकॉर्ड अभी पूरे नहीं हुए हैं, उन्हें भी पूरा कर लेना चाहिए।

सभी राज्य सरकारें अपनी जानकारी आगे भेजेंगी और फिर किसानों को योजना का फायदा मिलेगा। इसलिए किसानों को ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग और बैंक अकाउंट में अगर कोई त्रुटि है या आधार से लिंक नहीं है, तो यह काम जल्द कर लें। त्रुटि में सुधार करवा लें, क्योंकि राज्य सरकारों से पात्र किसानों की सत्यापित सूची मांगी गई है, जो वे केंद्र को भेजेंगी। इसलिए किसानों को अपनी तरफ से अपना काम पूरा कर लेना चाहिए।

पीएम किसान की 21वीं किस्त कब मिलेगी?

पीएम किसान के लाभार्थी 21वीं किस्त का इंतज़ार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि नवंबर के पहले सप्ताह तक किसानों को पीएम किसान की 21वीं किस्त के ₹2000 मिल सकते हैं।

क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव 6 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, तो उससे पहले किसानों को पीएम किसान की अगली किस्त मिल सकती है। सरकार का यह कहना है कि भले ही बिहार में आचार संहिता लागू है, लेकिन जो योजनाएं पहले से चल रही हैं, उनका फायदा किसानों को मिलता रहेगा। हालांकि नई योजनाएं लागू नहीं होंगी। इसलिए यह आशंका है कि नवंबर से पहले किसानों को योजना का पैसा मिल सकता है।

यह भी पढ़े- MP के किसानों के लिए सरकार ने किया ऐतिहासिक फैसला, हाईटेंशन टॉवर पर मिलेगा 200% मुआवजा, जानिए हाई टेंशन लाइन से जुड़े नए नियम