पीएम किसान योजना के तहत 21वीं किस्त का पैसा अगर आपके खाते में नहीं आया है, तो चलिए जानते हैं इंतजार कब खत्म होगा, कब 21वीं किस्त के ₹2000 खाते में आएंगे।
पीएम किसान की 21वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को 20 किस्त मिल चुकी हैं। वहीं कुछ किसानों को 21वीं किस्त का पैसा भी मिल चुका है, लेकिन अधिकतर किसानों को अभी तक पीएम किसान की 21वीं किस्त की राशि नहीं मिली है। इस वजह से 21वीं किस्त काफी चर्चा में बनी हुई है।
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को 1 साल में ₹6000 की आर्थिक मदद मिलती है, जिसमें ₹2000 की तीन किस्तें दी जाती हैं। आपको बता दें कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित किसानों को 21वीं किस्त का पैसा मिला है, जबकि अन्य किसान अभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि 21वीं किस्त कब आ सकती है।

21वीं किस्त कब आएगी?
पीएम किसान की किसी भी किस्त आने के अनुमान की बात करें, तो अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक योजना का लाभ मिल सकता है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि नवंबर महीने में पीएम किसान योजना की एक किस्त जारी की जा सकती है। मतलब कि अभी आधिकारिक तौर पर कोई सूचना जारी नहीं की गई है कि किसानों को योजना के तहत ₹2000 कब मिलेंगे।
लेकिन कुछ जरूरी बातें बताई गई हैं जिन्हें पूरा करना होगा। कुछ काम हैं जिन्हें अगर किसान पूरा नहीं करवाते हैं, तो उन्हें योजना का पैसा नहीं मिलेगा। तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।
किसे नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा?
किसान भाइयों अगर आप योजना का लाभ उठा रहे हैं, तो भी आपको कुछ जरूरी कामों की जानकारी होनी चाहिए जैसे कि ई-केवाईसी, भूलेखों का सत्यापन और आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना। ये सभी चीजें पूरी होनी चाहिए, तभी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त खाते में आएगी। तो जिन किसानों ने ये तीनों काम पूरे नहीं कराए हैं, वो जल्द से जल्द करवा लें, ताकि उन्हें अगली किस्त का लाभ मिल सके।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












