गुलाब का हर तना फूलों के गुच्छों से भर जाएगा, इस समय करें यह 1 काम और डालें ये तीन खाद, फूलों की अनगिनत संख्या और बड़ा आकार देख चौंक जाएंगे

On: Friday, October 31, 2025 2:54 PM
गुलाब की कटाई-छंटाई कब करें

गुलाब के पौधे में ज़्यादा फूल लेना चाहते हैं तथा उसे घना करना चाहते हैं, तो चलिए बताते हैं कि इस समय कौन-से काम करने हैं और कौन-सी खाद देनी है-

गुलाब की कटाई-छंटाई कब करें

गुलाब को घना बनाने के लिए तथा ज़्यादा फूल लेने के लिए कटाई-छंटाई करना ज़रूरी होता है। इस समय यह काम करना अच्छा रहता है। आप उसकी कटिंग कर सकते हैं नीचे से एक हाथ ऊपर तक गुलाब की कटिंग करें। वहीं, जो गुलाब के तने सूख चुके हैं और बिल्कुल लकड़ी जैसे हो गए हैं, उन्हें नीचे से काट देना है।

इसके बाद मिट्टी की हल्की निराई-गुड़ाई कर दें और मिट्टी को तीन दिन तक धूप में लगने दें। इसके बाद आपको खाद देनी है। गुलाब की कटिंग-छंटाई करने से नई-नई शाखाएं आ जाएंगी और फिर फूल भी गुच्छों में आएंगे। तो चलिए, अब जानते हैं खाद के बारे में।

गुलाब के लिए खाद

सबसे पहले मिट्टी की गुड़ाई करनी है, फिर ऊपर की मिट्टी को निकाल देना है। जब मिट्टी में दो दिन तक धूप लग जाए, उसके बाद खाद मिलानी है। खाद में आप एक पौधे के लिए ये लें 100 ग्राम बोन मील, 50 ग्राम नीमखली, और एक चम्मच पोटाश। तीनों चीज़ों को अच्छे से मिलाकर गमले में डाल दीजिए। इसके बाद जो मिट्टी आपने बाहर निकाली थी, उससे खाद को ढक दीजिए। फिर एक दिन इसे ऐसे ही छोड़ दें, आप इसे सीधे धूप में रख सकते हैं। दूसरे दिन शाम के समय पानी दें।

ज़्यादा फूल देने वाली गुलाब की वैरायटी

गुलाब के पौधे को अगर सही देखभाल मिलती है, तो फूल भी ज़्यादा आते हैं। लेकिन अगर बहुत ज़्यादा फूल चाहिए, तो सही वैरायटी का चयन करना ज़रूरी है। गुलाब की देसी और अंग्रेज़ी दोनों वैरायटी में फूल अधिक आते हैं। बस अगर मिट्टी अच्छी हो, धूप ठीक से मिल रही हो, समय पर कटाई-छंटाई और खाद दी जा रही हो, तो पौधा खूब फूल देता है। फिर भी कुछ वैरायटी ऐसी होती हैं जिनके फूल बड़े होते हैं और उनमें सुगंध भी ज़्यादा होती है, जिसमें ग्रैंडिफ्लोरा गुलाब, हाइब्रिड टी गुलाब, फ्लोरिबुंडा गुलाब, पॉलीएंथा गुलाब ये सभी वैरायटी बेहतरीन हैं।

यह भी पढ़े- सिर्फ ₹25 में मिल रहा काली गाजर के बीज, घर बैठकर कर सकते हैं ऑर्डर, डायबिटीज के मरीजों के लिए है फायदेमंद