MP के किसानों के लिए यहां पर तीन वैरायटी बताने जा रहे हैं, जिनकी रोटियां अच्छी होती हैं और उत्पादन भी अधिक मिलता है।
MP के किसानों के लिए गेहूं की वैरायटी
अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार गेहूं की अलग-अलग वैरायटी अच्छा उत्पादन देती हैं। मध्य प्रदेश में गेहूं की खेती बहुत ज्यादा की जाती है, खासकर खरगोन जिले में। नवंबर के महीने में किसान गेहूं की बढ़िया वैरायटी की तलाश में रहते हैं। तो यहां पर आपको गेहूं की तीन से पांच किस्में बताने जा रहे हैं, जो किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित हो सकती हैं। नीचे दिए गए बिंदुओं के अनुसार इन वैरायटी के नाम और उनकी खासियत बताते हैं।
एचआई 1544– गेहूं की यह बहुत ही शानदार वैरायटी है। प्रति एकड़ 60 क्विंटल तक उत्पादन देने की क्षमता रखती है। अगर खाने के लिए गेहूं लगा रहे हैं तो इसका आटा नरम, रोटियां शानदार और दाने चमकदार होते हैं। यह जल्दी पक जाती है, मजबूत होती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली वैरायटी है।

जीडब्ल्यू 322– गेहूं की जीडब्ल्यू 322 वैरायटी भी अच्छी है। प्रति हेक्टेयर 60 से 65 क्विंटल तक उत्पादन देने की क्षमता रखती है। यह सूखा-सहनशील वैरायटी है, जिसे तीन-चार सिंचाई की जरूरत पड़ती है।
एचआई 1636- यह भी बहुत अच्छी वैरायटी है। इसकी औसत उपज 56.6 क्विंटल और संभावित उपज 78.8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है। अगर आपके क्षेत्र में तापमान बहुत ज्यादा परिवर्तित होता है, तो यह वैरायटी तापमान परिवर्तन सहन कर लेती है। पानी कम देने पर भी अच्छा उत्पादन देती है। इसकी रोटियां नरम और खाने में स्वादिष्ट होती हैं।
इन तीनों के अलावा एचआई 1658, जी डब्ल्यू 366 वैरायटी भी बढ़िया है, जिसकी खेती किसान कर सकते हैं।
यह भी पढ़े-किसानों को मिला ऑफर, पराली लाओ गोबर की खाद लेकर जाओ और फ्री में उत्पादन बढ़ाओ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











