गेहूं की नमी कम है ऐसा बोल कर कभी-कभी दुकानदार या मंडी वाले किसानों को कीमत कम देते हैं तो चलिए आपको बताते हैं गेहूं की नमी चेक करने वाली मशीन के बारे में-
गेहूं में नमी कम होने के नुकसान
गेहूं में कभी-कभी नमी कम होती है, जिसकी वजह से किसान को उसकी कीमत कम मिलती है, नमी कम होने से कीमत कम इसलिए हो जाती है। क्योंकि वह नमी वाला गेहूं जल्दी खराब हो जाता है, भंडारण के लिए वह उपयुक्त नहीं माना जाता। जिससे खरीददार कभी-कभी वह गेहूं कम खरीदने हैं या कीमत ही कम देते हैं।
लेकिन कभी-कभी जब बेईमान दुकानदार मिल जाता है तो वह किसानों से झूठ भी बोल देता है कि आपका गेहूं में नमी कम है तो इस कारण किसान को मजबूर होकर अपना गेहूं कम दाम में बेचना पड़ता है। लेकिन किसानों को गुमराह होने की जरूरत नहीं है, यहां पर गेहूं की नमी चेक करने वाली मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं।
गेहूं की नमी चेक करने वाली मशीन
गेहूं या अन्य कोई भी अनाजों किसान उसकी नमी घर बैठे भी चेक कर सकते हैं या फिर कुछ किसान समूह बनाकर गेहूं की नमी चेक करने वाली मशीन को खरीद सकते हैं और उससे अपने अनाज की नमी चेक कर सकते हैं। जिसके अनुसार किसानों को उसकी कीमत मिलेगी। गेहूं की नमी चेक करने वाली मशीन को डिजिटल मॉइश्चर मीटर मशीन कहा जाता है। यह एक छोटी सी साइंटिफिक मशीन है, जो कि कुछ ही सेकंड में बता देती है कि अनाज में नमी कितनी है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए बस किसान को उसके ऊपर बने ब्रैकेट में अनाज को डालना पड़ता है, और फिर मशीन के द्वारा आता है किए गए प्रेशर लेबर के अनुसार उसमें दबाव डाला जाता है, और उसके बाद डिस्प्ले पर लिखकर आ जाता है की मशीन में कितनी नमी है।

यह भी पढ़े- ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए ₹3 लाख दे रही सरकार, इस दुर्लभ फल से किसान होंगे मालामाल, तीन किस्तों में मिलता है अनुदान
मशीन की कीमत कितनी है
यह मशीन एक छोटे किसान को महंगी पड़ सकती है। लेकिन अगर किसान चाहे तो मिलकर भी खरीद सकते हैं। अगर उनको नमी चेक करना है तो डिजिटल मॉइश्चर मीटर मशीन की कीमत की बात करें तो 3 हजार से ₹20 हजार तक में मिल जाती है। विभिन्न कंपनियों या उसकी क्षमता के अनुसार यह कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है। जिसमें धान की नमी चेक करने वाली मशीन 4000 में भी मिल रही है और अन्य मशीन में भी इसी तरह 13000 या 15000 में मिल रही है। वही कंपनी के अनुसार तथा मशीन के गुणवत्ता के अनुसार कीमत तय की जाती है।