गेहूं-चना-सरसों काटने वाली ये मशीन मजदूरों की करती है छुट्टी, एक झटके में कटाई और रस्सी से बांधकर बंडल करेगी इकट्ठा, जानिए कीमत

गेहूं-चना-सरसों की खेती करने वाले किसानों को कटाई के लिए मजदूरों की समस्या से मिलेगा छुटकारा, चलिए आपको फसल काटने वाली शानदार मशीन की जानकारी देते हैं-

गेहूं-चना-सरसों की कटाई

गेहूं चना सरसों जैसी रबी की मुख्य फसलों की इस समय कटाई किसान जोरों से कर रहे हैं। कई किसानों ने कटाई कर ली है। लेकिन अभी भी कुछ किसान है जो मजदूरों के वजह से कटाई नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। इसलिए किसानों को समय पर कटाई करनी होगी। अगर ज्यादा देर करते हैं तो खेतों में ही अनाज ज्यादा मात्रा में गिर जाते हैं। इसलिए किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मजदूर नहीं मिल रहे हैं या मजदूर महंगे पड़ रहे हैं तो मशीन की मदद से गेहूं चना सरसों आदि की कटाई कर सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इस मशीन के बारे में।

रीपर बाइंडर

रीपर बाइंडर एक ऐसी मशीन है जिससे फसल काटने के साथ-साथ उसे रस्सी की मदद से बांधकर बंडल का ढ़ेर भी लगा सकते हैं। यानी कि किसानों को मजदूर की समस्या ही नहीं आएगी। फसल कट जाएगी। राशन से बंडल का ढ़ेर लग जाएगा। बस उसे एक सुरक्षित जगह पर रखकर मिजाई का काम करना होगा। यह मशीन एक घंटे के भीतर एक एकड़ की फसल को काटने की क्षमता रखती है। चलिए इस मशीन की कीमत और प्रकार के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े-बिना मजदूर गेहूं की कटाई फटाफट, ये बहुमुखी मशीन किसानों के लिए वरदान, सस्ते में करेगी मालामाल, Video में देखें जलवा

मशीन की कीमत और प्रकार

रीपर बाइंडर मशीन कई प्रकार की आती है, छोटे-बड़े सभी किसान इसे खरीद सकते हैं। कुछ मशीन कम कीमत में आती है जो हाथ से चलती हैं, और कुछ मशीन ट्रैक्टर के द्वारा चलती है। जो की महंगी भी आती है। रीपर बाइंडर के प्रकार की बात करें तो मिनी रीपर ट्रैक्टर, ट्रेक्टर चलित गेहूं काटने की मशीन और कंबाइन हार्वेस्टर आदि प्रकार की आती है। जिनकी कीमत भी अलग होती है। जिसमें हाथ से चलने वाली रीपर बाइंडर मशीन 25,000 से 50,000 रु के बीच में आती है।

मिनी रीपर मशीन 60,000 से 1,20.000 रु की आती है। ट्रैक्टर से चलने वाली गेहूं काटने की मशीन डेढ़ लाख से साढे चार लाख की आती है। कंबाइन हार्वेस्टर 15 लाख से 30 लाख के बीच में आती हैं। रीपर बाइंडर मशीन पर सरकार 50% तक की सब्सिडी भी देती है।

किसान यह मशीन है खरीद लेते हैं तो गेहूं, चना, सरसों, धान, मसूर, जौ जैसी अन्य फसलों की कटाई भी कर सकते हैं। जिससे मजदूरों का खर्चा बच जाएगा और अन्य किसानों को किराए पर देकर कमाई भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-हाथ से नहीं इस मशीन से करें गेंहू की कटाई, 4 दिन का काम 1 घंटे में पूरा, पीएम किसान योजना लाभार्थी को मशीन पर मिल रही बंपर छूट

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment