बिना मजदूर गेहूं की कटाई फटाफट, ये बहुमुखी मशीन किसानों के लिए वरदान, सस्ते में करेगी मालामाल, Video में देखें जलवा

गेहूं की कटाई के लिए समस्या आ रही है, मजदूर नहीं मिल रहा है तो चलिए आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताते हैं जो सस्ते में मिल जाएगी। गेहूं जल्दी से जल्दी काट देगी और किराए पर देकर इससे कमाई भी कर सकते हैं-

ब्रश कटर- गेहूं काटने की मशीन

गेहूं एक पारंपरिक फसल है। अधिकतर किसान इसकी खेती करते हैं। सरकार अच्छी कीमतों पर, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इसकी खरीदी करती है। वही मंडी में इस समय कीमत एमएसपी से भी ऊपर चल रही है। यानी कि गेहूं की खेती में किसानों को मुनाफा है। लेकिन इसकी कटाई में बड़ा खर्च बैठता है। मजदूर की बड़ी समस्या आती है। मजदूर आसानी से मिलते नहीं है, और किसान को खड़े होकर काम करवाना पड़ता है। जिससे किसान का भी बहुत ज्यादा समय लग जाता है। लेकिन अगर मशीनों की मदद से गेहूं की कटाई करेंगे तो जल्दी काम हो जाएगा।

इससे लागत भी कम आएगी और मशीन किराए पर देकर कमाई भी कर सकते हैं। जैसे की ब्रश कटर एक आधुनिक कृषि मशीन है। जिससे गेहूं की कटाई के साथ-साथ अन्य काम भी आसानी से कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस मशीन के फायदे कीमत और वीडियो भी देखेंगे, जिसमें इसे इस्तेमाल करके दिखाया गया है

ब्रश कटर के फायदे जानें

  • ब्रश कटर मशीन किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी मशीन है। यह बहुमुखी मशीन है। इससे गेहूं की कटाई के साथ-साथ अन्य काम भी कर सकते हैं।
  • इसमें विभिन्न प्रकार के ब्लेड मिलते हैं जो अलग-अलग कामों को पूरा करते हैं।
  • कंपन रोधी होती है जिससे किसान आसानी से इसे हाथ की मदद से चला सकते हैं।
  • छोटे किसान जिनके खेत छोटे हैं, बड़ी मशीनों से कटाई नहीं करवा सकते हैं तो इस मशीन से काट सकते हैं। जल्दी हो जाएगा काम।
  • मजदूरों के बाद देखें तो यह अच्छा विकल्प होता है छोटे जगह के लिए।
  • खरपतवार काटने के लिए भी यह मशीन बहुत ही ज्यादा बढ़िया होती है। अगर पशुपालन करते हैं तो पशुओं के लिए चारा फटाफट काट देगी। हाथ से चारा काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • इस मशीन की कीमत की बात करें तो विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग होती है। जिसमें 3000 से लेकर ₹15000 से भी अधिक कीमत में यह मशीन मिलती है।
  • ऑनलाइन मंगाना चाहते हैं तो इंडियामार्ट की वेबसाइट में जाकर ब्रश कटर गेहूं काटने की मशीन सर्च कर सकते हैं।
  • यह पेट्रोल की मदद से चलती है, एक बीघा में एक से लेकर तीन लीटर तक पेट्रोल लगता है।

यह भी पढ़े- सूखे पत्ते देख घबराने की नहीं है जरुरत, पंखा जुगाड़ सारी पत्तियां 1 मिनट में कर देगा इकठ्ठा, जानिए सूखे पत्तों से खाद का पैसा कैसे होगा जीरो

Video में देखें कैसे करती है काम

नीचे लगा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। यह princeagro.in नामक अकाउंट में शेयर किया गया है। जिसमें गेहूं काटने का जुगाड़ दिखाया गया है। इस समय किसान गेहूं काटने का काम कर रहे हैं तो उनके लिए यह वीडियो मददगार साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े- पशुशाला में एक भी मक्खी नही रहेंगी, गायों पर चिपका दे ये टेप, मक्खियां नहीं करेंगी उन्हें परेशान, जानिए मक्खी के लिए स्पेशल जुगाड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment