गेहूं की नई आवक से पहले गेहूं हुआ महंगा, केवल एक हफ्ते में 7% की तेजी, जाने कितना चल रहा ताजा भाव

गेहूं की नई आवक आने में केवल एक डेढ़ महीने का समय रह चुका है अब ऐसे में गेहूं मंडी में गेहूं की कीमतें आसमान छू रही है। गेहूं के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अगर इस हफ्ते की बात करें तो गेहूं के रेट में एक ही हफ्ते में 7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। गेहूं के रेट लगातार बढ़ने की वजह से अब ऐसे में कहा जा रहा है कि आम जनता और सरकार दोनों परेशान है लेकिन आने वाले समय में जब गेहूं की आवक आ जाएगी तब गेहूं की कीमतों में कमी आ सकती है। गेहूं के दाम बढ़ाने की वजह से गेहूं से तैयार होने वाले सभी उत्पादों की भी कीमत बढ़ चुकी है। आइए अब ऐसे में गेहूं का क्या भाव चल रहा है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मध्यप्रदेश मंडियों के भाव

गेहूं की कीमत

यह भी पढ़े: सरसों के भाव पहुंचे सातवें आसमान पर, जाने कितना चल रहा है आज का ताजा मंडी भाव

इंदौर मंडी

 फसलन्यूनतमभाव अधिकतम भावमॉडल भाव
 
सरसों47404740
सोयाबीन35004070
गेहु289033572960
मक्का 
चना हरा
डॉलर चना7600107459600
चना देशी350079506500
उडद
मसूर52155215
मटर/बटला48604860
मूंग45608215
तुअर589569556200
तिल्ली
धनिया
मिर्ची62001461011000
मैथी
अलसी
राजमा
अरंडी

नीमच मंडी

फसलन्यूनतम भावअधिकतम भावमॉडल भाव
   
गेंहॅू260033753000
मक्का215023512210
जौ225025762300
उडद365067005850
चना400058535150
मसूर500061875550
चना डालर3500100018500
सोयाबीन360042014000
रायडा500061255800
मुंगफली320049504400
अलसी400059605601
तिल्ली8090110219800
पोस्ता71000128600100000
मैथी360061005400
धनिया530081006800
अजवाइन81001410011200
इसबगोल70001260011300
कलौंजी105001620014600
लहसुन420087515500
प्याज95028451850
अश्वगंधा141003600026500
तुलसी बीज
चिया बीज110001470014000
किनेवा150028002500

देवास मंडी

फसलन्यूनतम भाव अधिकतम भावमाडल भाव
गेहूं235033152900
सोयाबीन100043803900
चना देशी300172915750
डॉलर चना200098608400
रायडा420156255100
तुअर680173307000
तिल्ली94109410
धनिया
मैथीदाना49414941
मूंग
मसूर150160215200

यह भी पढ़े: धान की कीमतों में बीते कई दिनों से जारी है उतार-चढ़ाव, जान आज कितना चल रहा है धान का ताजा भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद