मुर्गी पालन करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, मुर्गी पालन के कई सारे खर्चे घटने वाले हैं, जिससे मुनाफा बढ़ जाएगा, जानिए कैसे-
मुर्गी पालको को फ्री में क्या-क्या मिलेगा
मुर्गी पालन आधुनिक तरीके से करने पर मुनाफा अधिक हो सकता है। मेहनत घट सकती है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश में कुक्कुट विकास नीति शुरू की गई है। दरअसल सरकार का उद्देश्य है कि हर जिले में आधुनिक तरीके से पोल्ट्री यूनिट स्थापित हो। इसलिए कुक्कुट उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे किसानों की भी आय में बढ़ोतरी होगी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे जिसमें कुक्कुट विकास नीति के तहत बिजली कनेक्शन फ्री में मिलेगा, ट्रेनिंग फ्री में मिलेगी, तथा अगर लोन बैंक से लेते हैं तो 13% लोन सरकार देगी।
पोल्ट्री फार्मिंग के लिए रजिस्ट्री फीस नहीं लगेगी
अगर मुर्गी पालन करते हैं तो पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आपको रजिस्ट्री फीस नहीं देनी पड़ेगी। दरअसल, पोल्ट्री फार्म के लिए आपको जमीन की जरूरत पड़ेगी या लीज पर उसे लेते हैं तो रजिस्ट्री फीस लगती है जो कि अब नहीं लगेगी। पशुपालन विभाग के अधिकारी वहां पर सत्यापन करेंगे, स्टांप ड्यूटी नहीं लगेगी जिससे खर्च घट जाएगा।
मुर्गी पालन के लिए बैंक लोन का ब्याज 10% देगी सरकार
मुर्गी पालन के लिए बैंक से लोन लेते हैं तो 10 % सरकार देगी। जिसमें 5 साल तक सरकार आपका ब्याज का 10 % चुकाएगी। मान लीजिए की 13% पर लोन लेते हैं तो 10 % सरकार देगी, 3% आपको देना पड़ेगा।
बिजली बिल और सरचार्ज में भी मिलेगा फायदा
मुर्गी पालन के लिए बिजली कनेक्शन तो मुफ्त में मिल रहा है, साथ ही साथ सरचार्ज भी फ्री में मिलेगा और कुछ यूनिट तक बिजली बिल भी नहीं देना पड़ेगा। यानी कि यहां पर भी खर्चा घट रहा है।
मुर्गी पालन के लिए फ्री ट्रेनिंग
मुर्गी पालन करने जा रहे हैं तो आपको ट्रेनिंग ले लेना उचित होगा। इससे मुर्गी पालन से जुड़ी कई तरह की जानकारी मिल जाएगी कि उन्हें स्वस्थ कैसे रखें। इसके लिए फ्री ट्रेनिंग मिल रही है। जिससे खर्च भी नहीं करना पड़ेगा, और आधुनिक पोल्ट्री यूनिट स्थापित कर पाएंगे।
लाभ लेने के लिए यहां करें संपर्क
अगर मुर्गी पालन करने जा रहे हैं या कर रहे हैं तो इन सभी चीजों का फायदा उठाने के लिए पशुपालन विभाग के कार्यालय में जाकर बात कर सकते हैं या फिर निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके योजना का फायदा उठा सकते हैं। इससे खर्च घटाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े- किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा 1 हजार करोड रुपए देगी सरकार, 31 जिले के 50 लाख किसान होंगे लाभान्वित, जानिए किसे मिलेगा लाभ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










