गर्मी में सिर्फ चारा और दाना से काम नहीं चलेगा, पशुओं के दूध में कमी और उन्हें बीमारी से बचाने के लिए ये चूर्ण दें और ये चीज चटाएं

अगर गाय गर्मी में कमजोर हो रही है, बीमार हो रही है, पशुओं के दूध में कमी है तो आइए जानते हैं कि उन्हें क्या खिलाएं, जिससे उन्हें गर्मी में कोई परेशानी न हो-

गर्मी में गाय को होती है परेशानी

गाय का दूध अच्छे दामों पर बिकता है इसलिए गौपालन में मुनाफा होता है। लेकिन गर्मी में गाय में कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं जैसे गाय कमजोर होने लगती है, पसीना आने लगता है उसका दूध भी कम होने लगता है जिससे पशुपालन को नुकसान होता है और इसका बुरा असर गाय पर भी देखने को मिलता है तो आइए आपको बताते हैं क्या करना है जो कि गौशाला वाले पहले से ही करते आ रहे हैं।

इस चूर्ण को पानी में मिलाकर खिलाएं

यहां पर आपको दो चीजें बताई जाएंगी जिसमें पहली चीज जो है उसे आपको पानी में मिलाकर देना है, दरअसल पानी में ग्लूकोज मिलाकर देना है। जिससे उनका शरीर ठंडा रहेगा और कमजोरी भी नहीं आएगी इंसानों को गर्मियों में अच्छे ठंडे पेय की जरूरत होती है इसी तरह जानवरों को भी ग्लूकोज पाउडर की जरूरत होती है इससे जानवर कमजोर नहीं दिखेंगे।

यह भी पढ़े- गाय-भैंस नहीं, सूअर पालकर हर महीने 40 हजार रुपए कमा रहा युवक, जानिए सूअर पालन में कितना खर्च आता है

इस चीज को चटाने से पोषण मिलेगा

ऐसा लगता है कि गायों को अगर अच्छा चारा या दाना दिया जाए तो वो स्वस्थ रहती हैं कुछ हद तक ये बात सही है। लेकिन गर्मियों में खास ख्याल रखना पड़ता है कुछ और पोषक तत्वों की जरूरत होती है। जिसके लिए उन्हें राजस्थान के खनिज नमक को दिया जा सकता है। खनिज नमक बड़े पत्थरों के रूप में मिलता है ,इसे गौशाला के एक कोने में रख दें तो पशु चाट लेंगे। इससे मैग्नीशियम सोडियम और पोटेशियम की कमी दूर होगी। इससे जानवरों को ज्यादा पानी भी पिएंगे।

इन सब चीजों के अलावा गौशाला में साफ सफाई का भी ध्यान रखें अगर गौशाला किसी तरफ से खुली हो तो उसे कपड़े या बोरे से ढक दें, दोपहर में ताकि गर्म हवाएं अंदर न आएं। इसके अलावा उन्हें ठंडा और ताजा पानी पिलाएं। मच्छरों और मक्खियों से सावधान रहें। सुबह-शाम नीम के पत्तों का धुआं करें।

यह भी पढ़े- बहेगी दूध की नदियां, पशुओं के लिए सेहत का खजाना है ये चारा ब्लॉक, 17% छूट के बाद घर बैठे मंगवा सकते हैं

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment