MP के किसानों के घर ₹25 में खाद की पूरी बोरी पहुँच जाएगी, होम डिलीवरी की सुविधा शुरू हो गई है, जानिए क्या करना होगा

On: Friday, December 12, 2025 12:01 PM
MP के किसानों को खाद की होम डिलीवरी की सुविधा मिलना शुरू

MP के किसानों के घर अब खाद की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू हो गई है, जिससे किसानों को खाद के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

MP के किसानों को खाद की होम डिलीवरी की सुविधा मिलना शुरू

इस समय खाद की समस्या कई राज्यों के किसानों को झेलनी पड़ रही है। ऐसे में MP के किसानों के लिए यह राहत की खबर है। अब किसानों को घर पर ही खाद मिलेगी। उन्हें खाद लेने के लिए केंद्र पर नहीं जाना पड़ेगा, न ही लाइन में लगना पड़ेगा। उन्हें बस बुकिंग करनी होगी, और खाद घर पर पहुँचा दी जाएगी। यह सुविधा कैसे मिलेगी, किसको मिलेगी इसके बारे में आपको बताते हैं।

खाद की होम डिलीवरी के लिए कितना खर्च करना होगा?

खाद की होम डिलीवरी के लिए किसान को सिर्फ ₹25 का शुल्क देना होगा। बताया जा रहा है कि होम डिलीवरी का परिवहन शुल्क ₹15 प्रति बोरी और लोडिंग–अनलोडिंग शुल्क ₹10 लगेगा। कुल मिलाकर किसान को होम डिलीवरी के लिए ₹25 खर्च करना पड़ेगा, जो कि बहुत कम है। अगर किसान खुद गाड़ी किराए पर लेकर खाद लेने जाते हैं, तो ज्यादा खर्च होता है और समय भी अधिक लगता है। साथ ही लाइन में लगने की परेशानी भी होती है। जबकि होम डिलीवरी से समय और मेहनत दोनों की बचत होती है।

घर पर खाद की होम डिलीवरी लेने के लिए क्या करना होगा?

एमपी के उन किसानों को घर पर खाद की होम डिलीवरी मिल रही है, जिनके डबल-लॉकर केंद्रों में यह सुविधा शुरू की गई है। जैसे कि अभी जबलपुर में यह सुविधा शुरू हुई है। जबलपुर के डबल-लॉकर मझोली, सिहोरा, शहरपुरा के किसान घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करके यूरिआ जैसी खाद मंगा सकते हैं। यह सुविधा मध्य प्रदेश के विदिशा, शाजापुर और जबलपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है, जहाँ ई-टोकन बुकिंग के माध्यम से खाद की होम डिलीवरी की जा रही है।

यह भी पढ़े- MP के किसानों का हुआ जलवा, ट्रैक्टर खरीदने के लिए 2.5 लाख रुपए तक सब्सिडी दे रही सरकार, यहां जानिए पूरी योजना