MP के किसानों के लिए खुशखबरी है। अब सरकार इन दो पुरानी फसलों की खरीदी भी करने जा रही है, जिससे किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी तथा प्रोत्साहन राशि भी।
मध्य प्रदेश में पहली बार यह फसल खरीद रही सरकार
मध्य प्रदेश के किसानों से सरकार कई तरह की फसलों की खरीदी करती है, लेकिन इस साल किसानों को नई दो फसलों की बिक्री करने का मौका मिल रहा है। जैसा कि आप जानते हैं, फसल विविधीकरण में मोटे अनाज की खेती के लिए सरकार प्रोत्साहित करती है, जिसमें मध्य प्रदेश में अब किसानों से कोदो और कुटकी की खरीदी भी की जाएगी।
दरअसल, 14 अक्टूबर को मंत्री परिषद की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अध्यक्षता की थी। इस बैठक में कोदो–कुटकी उत्पादक जिलों से पहली बार कुटकी का उपार्जन करने का निर्णय लिया गया है, जिससे जनजातीय किसानों को अधिक लाभ होगा। उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी।

रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना
रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कोदो–कुटकी की खरीदी की जाएगी, जिसमें कोदो–कुटकी उत्पादक जिले जैसे कि कटनी, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, शहडोल, जबलपुर, उमरिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली और अनूपपुर के किसानों को फायदा मिलेगा।
चलिए, जानते हैं कीमत कितनी रखी गई है, क्योंकि श्री अन्न फेडरेशन को ₹80 करोड़ रुपए ब्याज मुक्त शासन के मूल्य स्तरीकरण कोष से दिए गए हैं। तो चलिए जानते हैं किसानों को कितना फायदा मिलेगा।
MP में कोदो–कुटकी की MSP और प्रोत्साहन राशि कितनी है
MP में कोदो–कुटकी की MSP पर खरीदी की जा रही है, जिसमें कीमत की बात करें तो खरीफ 2025 में उत्पादित श्री अन्न कुटकी की ₹3500 प्रति क्विंटल और कोदो की ₹2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी की जाएगी। 30,000 मेट्रिक टन उपार्जन होगा।
इसके अलावा, किसानों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी, जिसमें प्रति क्विंटल ₹1000 किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि किसानों को उनके खाते में डीबीटी के द्वारा भेजी जाएगी, जिससे किसानों को सीधा फायदा होगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद