PMFBY में बदलाव हुए हैं, जिससे किसानों को पहले से अधिक फायदा मिलेगा। जंगली जानवर से फसल खराब होती है, तो किसानों को फायदा मिलेगा।
PMFBY में क्या बदलाव हुआ है?
PMFBY यानी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, के तहत किसान अपनी फसल को बीमा कराकर सुरक्षित कर पाते हैं। यह योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करती है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों के हित में कई बड़े फैसले किए हैं, जिनके तहत इस योजना में बदलाव किए गए हैं। किसानों के हित में कुछ और नियम जोड़े गए हैं, जिससे उन्हें नुकसान से राहत मिलेगी और मुआवजा प्राप्त होगा।
जैसा कि आप जानते हैं, पहले प्राकृतिक आपदा आदि के कारण फसल खराब होने पर किसानों को बीमा का लाभ मिलता था। अब इसमें यह भी जोड़ा गया है कि यदि जंगली जानवर फसल को नुकसान पहुंचाते हैं, तो भी किसानों को समाधान दिया जाएगा। वहीं, धान के खेतों में जलभराव होने पर भी किसानों को सहायता मिलेगी, तो आइए जानते हैं कैसे।
जंगली जानवर से फसल नुकसान का मिलेगा बीमा कवर
कई ऐसे किसान हैं, जो जंगल के आसपास खेती करते हैं। वहां जंगली जानवरों का खतरा अधिक रहता है। किसान अपनी तरफ से पूरी सुरक्षा करते हैं, लेकिन कई बार जब जानवर झुंड में आते हैं, तो फसल को भारी नुकसान पहुंचा देते हैं। जैसे कि पहाड़ी क्षेत्रों के आसपास रहने वाले किसानों को जंगली सूअर, नीलगाय, बंदर, हिरण, हाथी आदि से नुकसान का खतरा रहता है। ऐसे किसानों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है।
PMFBY योजना के तहत स्थानीयकृत जोखिमों की पांचवीं ऐड-ऑन के रूप में जंगली जानवरों से होने वाले फसल नुकसान को औपचारिक मान्यता मिली है। यानी अब अगर फसल को नुकसान जंगली जानवर करते हैं, तो किसानों को बीमा कवर का लाभ मिलेगा।
यह बदलाव वर्ष 2026 तक पूरे देश में लागू होगी। इसके लिए किसानों को फसल नुकसान के 72 घंटे के भीतर फसल बीमा ऐप पर जाकर जियो-टैग फोटो अपलोड करनी होगी, यानी नुकसान का सबूत प्रस्तुत करना होगा। जांच के बाद किसानों को लाभ दिया जाएगा।
समय के साथ बदली परिस्थितियों और तकनीक आधारित व्यवस्था के कारण यह योजना और बेहतर ढंग से लागू होगी। इससे किसानों को शीघ्र राहत राशि मिलेगी और फसल को नुकसान होने से बचाने के उपाय भी किए जाएंगे। समस्याओं का समाधान तेज़ी से खोजा जाएगा।
यह भी पढ़े- MP में 1 दिसंबर से शुरू होगी धान की खरीदी, जानिए ज्वार और बाजरा की कब से होगी खरीदी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











