Weather Forecast: इन राज्यों को मिलेगी ठंडक, यहां चलेगी लू, जानें कहां होगी बारिश, कहां बढ़ेगी गर्मी

Weather Forecast: इन राज्यों को मिलेगी ठंडक, यहां चलेगी लू, जानें कहां होगी बारिश, कहां बढ़ेगी गर्मी। जिससे आप रहे सतर्क।

मौसम में बदलाव

मौसम में फिर फेरबदल देखी जा रही है। जिसमें कहीं तेज बारिश गर्मी से राहत मिलने वाली है तो कहीं तापमान और ज्यादा बढ़ेगा। जिससे चेहरे पर लू के थपेड़े पड़ेंगे। वहीं कुछ जगह आंधी तूफान भी आ सकता है। साथ ही कहीं बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। तो चलिए जानते हैं मौसम में कहां कैसा बदलाव होने वाला है। उसमें आज से लेकर 10 मई तक बारिश आंधी और तापमान बढ़ने का अनुमान जानेंगे।

इन जगहों में होगी बारिश

कई ऐसे राज्य हैं जहां पर आज से 8 मई तक पानी गिरने की संभावना है। जिसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम आते हैं। यहां मध्यम-हल्की बारिश होने के साथ तेज हवा चलने के भी आसार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आज से लेकर 10 मई तक में उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में पानी के साथ-साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।

वही उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड का हाल बता दे तो 6 से 10 मई के बीच यहां भी पानी गिरने के साथ बिजली गरजने चमकने के आसार नजर आ रहे हैं। जिससे यहां गर्मी से राहत मिल जाएगी। साथ ही आपको बता दे की 5 मई को दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम राजस्थान में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसमें ज्यादा वर्षा की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा, असम और मिजोरम में आने वाले दो दिनों में ज्यादा पानी गिरने के आसार है। चलिए जानते हैं कहां मौसम और गर्म होने वाला है।

Weather Forecast: इन राज्यों को मिलेगी ठंडक, यहां चलेगी लू, जानें कहां होगी बारिश, कहां बढ़ेगी गर्मी

यह भी पढ़े- गर्मी में पशुओं का दूध बढ़ाने के है 3 तरिके, पशु होंगे तंदुरुस्त, देंगे बाल्टी भर-भर के दूध

यहाँ बढ़ेगी गर्मी चलेगी लू

कई राज्यों में बारिश से गर्मी से राहत तो मिलेगी। लेकिन कई राज्य ऐसे भी है जहां पर तापमान और बढ़ सकता है। जिसमें 6 मई तक बताया जा रहा है कि जो मैदानी इलाके हैं वहां चार डिग्री और पहाड़ी इलाकों में तीन डिग्री तक तापमान बढ़ने के आसार हैं। इसके अलावा बता दे की 5 मई तक पश्चिम बंगाल के साथ-साथ बिहार के गंगा तटीय क्षेत्र में भी लू चलने के आसार नजर आ रहे हैं। वही 8 मई तक तेलंगना, कर्नाटक, गुजरात, उड़ीसा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी लू चलने का अनुमान जताया गया है।

इतना ही नहीं मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़, कोकंण, विधर्व, तमिलनाडु, पुडुचेरी के साथ-साथ कराईकल और दक्षिणी राजस्थान में भी 4 से 5 मई को लू चलने के आसार नजर आ रहे हैं। इस तरह यहां गर्मी और ज्यादा बढ़ सकती है।

लेकिन कुछ राज्यों में गर्मी से राहत मिल जाएगी। जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर और दिल्ली एनसीआर आते हैं।

यह भी पढ़े- मुनाफे का सौदा बन सकती है मई में इन 5 सब्जियों की खेती, किसानी या किचन गार्डनिंग का शौक है तो जरूर जाने इनके बारें में

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद