गर्मी में पशुओं का दूध बढ़ाने के है 3 तरिके, पशु होंगे तंदुरुस्त, देंगे बाल्टी भर-भर के दूध

गर्मी में पशुओं का दूध बढ़ाने के है 3 तरिके, पशु होंगे तंदुरुस्त, देंगे बाल्टी भर-भर के दूध। चलिए जानें गर्मी में पशुओं को लू से कैसे बचाएं जिससे दूध कम ना हो और अगर कम जाए तो उसे बढ़ाये कैसे।

गर्मी से पशु भी परेशान

इस समय चिलचिलाती गर्मी पड़ने लगी है। बाहर निकलने पर ऐसा लगता है कि आग बरस रही है। जिसमें कुछ राज्यों में भयंकर गर्मी पड़ रही है। जिसका असर पशुओं पर भी हो रहा है। जो लोग पशुपालन करके अपने घर का खर्चा चला रहे हैं और अगर पशु दूध ही काम देंगे तो उन्हें कैसे फायदा होगा। इसीलिए आज हम जानेंगे कि हमारे पशुपालक भाई गर्मियों में पशुओं का ध्यान कैसे रखें और अगर पशु दूध कम दे रहे हैं तो उसे बढ़ाने के लिए क्या करें।

जिसके लिए यहां पर हम दूध बढ़ाने के तीन तरीके जानेंगे। आप इनमें से कोई भी तरीका अपना कर पशुओं को सेहतमंद करने के साथ-साथ उनसे ज्यादा दूध ले सकते हैं। चाहे कितनी भी गर्मी हो। तो चलिए सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि गर्मियों में पशु को लू से कैसे बचाएं।

गर्मी में पशु को लू से कैसे बचाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने गर्मी से पशु को बीमार होने से कैसे बचाया जा सकता है।

  • मई महीने की शुरुआत होने के साथ गर्मी बहुत ज्यादा पड़ने लगी है। साथ ही बाहर गरम तेज हवा चलती है। जिससे पशुओं को बचाने के लिए सबसे पहले तो उन्हें छांव वाली जगह पर रखें। अगर हो सके तो उस जगह पर रखें जहां पर पेड़ की छाया पड़ती होता। ताकि उनके कमरे पर सीधी धूप न लगे।
  • उन्हें सुबह शाम नहलाये। वहीं अगर आपकी भैंस है तो आप उन्हें दो से तीन घंटे के लिए तालाब में छोड़ सकते हैं।
  • पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए उन्हें दिन में करीब 4 से 5 बार ठंडा पानी दें। जिससे उन्हें राहत रहे।
  • गर्मियों में पशुओं को हरा चारा दे सकते हैं। इससे भी उन्हें पोषण मिलेगा। हरे चारे से भी पानी की कमी नहीं होगी।
  • वहीं गर्मियों में खून चूसने वाले कीटों से भी फसलों को बचाना चाहिए। जिसके लिए आप पशु चिकित्सालय से दवाई लेकर उन्हें दे सकते हैं। नहीं तो इससे और भी ज्यादा पशु कमजोर हो जाएंगे।
  • इसके अलावा अगर आप चाहे तो पशुओं के लिए पंखे की व्यवस्था कर सकते हैं। जिससे उन्हें हवा मिलती रहे।

चलिए अब जानते हैं कि दूध बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए।

गर्मी में पशुओं का दूध बढ़ाने के है 3 तरिके, पशु होंगे तंदुरुस्त, देंगे बाल्टी भर-भर के दूध

यह भी पढ़े- मुर्गीपालन का ये तरीका चमका देगा किस्मत, बस गाँठ बाँध लें ये बात, तरक्की करने से कोई नहीं रोक पायेगा

गर्मी में पशुओं का दूध बढ़ाने के है 3 तरिके

ज्यादातर पशुपालकों का यही कहना है कि गर्मियों में उन्हें पशुपालन में घाटा होता है। क्योंकि पशु दूध कम देने लगते हैं। लेकिन अगर कुछ चीजों का ध्यान रखा जाए तो गर्मियों में भी पशुओं से उचित मात्रा में दूध लिया जा सकता है। जिसके लिए ऊपर बताये गए बिंदुओं के अनुसार ध्यान तो रखना ही होगा, साथ ही साथ अगर चाहे तो दूध बढ़ाने के लिए नीचे बताएं तीन उपाय कर सकते हैं।

  • पशुओं के दूध को बढ़ाने के लिए पशुपालक को पशुओं के खाने का ध्यान रखना चाहिए। जिसके लिए उन्हें प्रोटीन, फाइबर से भरी घास जिसे लोबिया कहते हैं, वह दे सकते हैं। इससे उन्हें उचित मात्रा में पोषक तत्व मिलेंगे और दूध की कमी नहीं होगी।
  • उसके अलावा पशुपालक अगर चाहे तो पानी में उगाई जाने वाली घास जिसे अजोला घास कहते हैं यह भी खिलाकर देख सकते हैं। इसमें भी अच्छी खासी मात्रा में पोषण तत्व होते हैं। बताया जाता है कि यह पशु के लिए अमृत की तरह काम करता है। इससे उन्हें कमजोरी नहीं आएगी।
  • वहीं कुछ पशु विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी में किसान पशुओं को पानी में ढाई सौ ग्राम चीनी के साथ 20 से 30 ग्राम नमक मिलाकर पशुओं को यह घोल पिला सकते हैं। इससे भी उन्हें राहत मिलेगी। इसके अलावा पशुपालक एक और उपाय कर सकते हैं जिसमें यह बताया जा रहा है कि 200 से 300 ग्राम अगर सरसों का तेल लेकर उसमें ढाई सौ ग्राम गेहूं का आटा मिला दिया जाए और इसे रोजाना शाम को जब पशु अपना चारा खा लेते हैं तो उन्हें यह मिश्रण खिलाया जाए। जिसमें यह प्रक्रिया करीब एक सप्ताह आजमा कर देखना पड़ेगा तभी कुछ फायदा नजर आएगा।

यह भी पढ़े- 18 लीटर दूध देने वाली भैंस, पशुपालक को बना रही अमीर, जानिए दुधारू भैंस बन्नी की खासियत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद