Waterlogging Solution: बरसात में खेतों में भरा पानी, फसल हो रही बर्बाद? तो चारों कोनों में करें यह एक काम, पानी होगा जाएगा गायब

बरसात का सीजन चल रहा है अगर आपके खेत में लगी फसल को इस पानी से नुकसान हो रहा है तो चलिए बताते हैं खेत में भरे पानी को कैसे निकाले-

खेतों में भरा पानी, फसल हो रही खराब?

बरसात में कई फसलों को उस पानी से फायदा होता है। लेकिन कुछ फसले ऐसी होती है जिन्हें उस पानी से नुकसान होता है। इस समय कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते किसानों के खेतों में पानी भी भर चुका है। जिसमें मक्का की खेती करने वाले किसानों को नुकसान हो रहा है। क्योंकि खेत में तीन से चार दिन तक पानी रुक रहा है। लेकिन इसके लिए किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। बल्कि समाधान समय पर करना होगा। तभी वह अपनी फसल को बचा पाएंगे।

बता दे कि कई किसानों ने ग्रीष्मकालीन मक्का की खेती की थी। जिसमें अब उनकी फसल में दाने पड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में अगर किसानों ने सही समय पर अपनी फसल को खेत में भरे पानी से नहीं बचाया तो भारी नुकसान हो सकता है, फसल खराब हो सकती है।

यह भी पढ़े- Farmer’s Jugaad: जंगली जानवर भगाने के लिए किसान के हाथ लगा ₹5 का ब्रह्मास्त्र, बिना खर्चे के बचा रहे हैं लाखों की फसल, जानिए देसी टेक्नोलॉजी

खेत में भरा पानी कैसे निकाले

खेतों में भरा पानी निकालने के कई तरीके हैं। जिसमें यहां पर जिस तरीके की बात की जा रही है उससे किसान को डबल फायदा होगा। दरअसल इस जुगाड़ को अपने से खेत का भरा हुआ पानी जमीन के भीतर चला जाएगा। जिससे भूजल स्तर में बढ़ोतरी होगी। वहीं दूसरी तरफ खेत का पानी निकल जाने से मक्का की फसल भी बच जाएगी। तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानते हैं इस जुगाड़ में करना क्या है।

सबसे पहले आपको खेत के चारों तरफ, चारों कोनों में गड्ढे बनाने हैं। जिसमें किसान भाई पांच-पांच फीट चौड़ा, लंबा और गहरा गड्ढा बना सकते हैं। जिससे खेत का भरा हुआ पानी इन गड्ढो में गिर जाएगा। किसान के खेत की जमीन जिस तरह से है, जिस तरफ ढलान है तो उस हिसाब से उस तरफ गड्ढा बना सकते हैं। इन गड्ढो में पानी जानें से धीरे-धीरे वह जमीन के भीतर चला जाएगा। लेकिन ध्यान रखें किसी तरह की दुर्घटना ना हो, गड्ढो के आसपास छोटे बच्चे ना घूमें।

बरसात में खेत में पानी ना भरे इस लिए किसानों को गर्मी में गहरी जुताई करनी चाहिए। जिससे जमीन की जलधारण की क्षमता बढ़ जाती है।

यह भी पढ़े- Herbicide for Paddy: धान के खेत में खरपतवार उगने से पहले होगा खत्म, यह दवा खेत में 500 ml छिड़क दें, घास, सेज, चौड़ी पत्ते वालों का बनेगा काल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment