मक्के के खेत से खरपतवार निकालने का एक ऐसा देसी जुगाड़ का वीडियो हम देखने जा रहे हैं, जिससे कई किसानों की मेहनत और लागत दोनों में बचत होगी-
मक्के के खेत में खरपतवार
खरीफ सीजन में कई किसानों ने मक्के की खेती की है। जिसमें बरसात के कारण खरपतवार जल्दी उग रही है तो ऐसे में किसानों को निराई-गुड़ाई समय पर करना होगा। अगर समय पर खरपतवार नहीं निकालेंगे तो वह जिद्दी तरीके से जमीन को पकड़ लेगी। फिर निकालना मुश्किल भी हो जाता है। खरपतवार निकालने से फसलों का विकास अच्छे से होता है, रोग बीमारी की समस्या भी कम होती है, जो किसान बड़े पैमाने पर मक्के की खेती करते हैं उन्हें खरपतवार निकालने के लिए मजदूर रखने पड़ते हैं। जिससे खर्च बढ़ जाता है।
तो चलिए यहां पर आपको एक देसी जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिसे दो लोग मिलकर कुछ ही देर में बड़े से बड़े खेत के खरपतवार कुछ ही घंटे में साफ कर लेंगे।
खरपतवार निकालने का देसी जुगाड़
किसान देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करके खेती के मेहनत को कम कर लेते हैं। जिसमें आजकल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मकई के खेत में खरपतवार निकाला जा रहा है। दरअसल, किसान ने मोटर बाइक और देसी हल का इस्तेमाल किया है जो की पहले बैल के साथ में पहले जोड़ा जाता है, तो यहां पर बैल की जगह पर मोटरसाइकिल है। जिससे फटाफट काम हो रहा है।
एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चला रहा है, तो दूसरा व्यक्ति हल को पकड़ कर पीछे-पीछे चल रहा है। जिससे मिट्टी की गुड़ाई हो रही है। खरपतवार भी निकल रही है। एक साथ दो काम हो रहा है। खरपतवार निकल जा रहा है, मिट्टी पलट रही है, जिससे पौधों को बहुत ज्यादा फायदा होगा। चलिए आपको यह जुगाड़ू वीडियो में दिखाते हैं।
यह भी पढ़े- Agriculture Tips: मिर्ची की होगी झोलीभर पैदावार, हर 20 दिन में मिलाएं ये 4 खाद, चौंक जाएंगे
Video में देखें किसान का जुगाड़
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं मकई के खेत में किस तरह मोटर बाइक से एक खरपतवार निकाला जा रहा है। जिससे किसान बेहद खुशी-खुशी खरपतवार निकाल रहा है जो काम पूरे दिन में होता था वह अब कुछ घंटे में होगा।
अगर आपको यह जुगाड़ पसंद आया हो तो अन्य मक्का किसानों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें सावधानी के साथ इस तरह के जुगाड़ का इस्तेमाल करें।