विनोद से सुने फसल बीमा कराके कैसे सुकून की नींद किसान को आएगी, वहीं सोने पे सुहागा रबी फसलों की प्रीमियम राशि भी घटी

विनोद से सुने फसल बीमा कराके कैसे सुकून की नींद किसान को आएगी, वहीं सोने पे सुहागा रबी फसलों की प्रीमियम राशि भी घटी।

विनोद से सुने फसल बीमा के फायदे

पंचायत वेबसीरीज के विनोद और भूषन फसल बीमा पर बात करते नजर आये। जिसमें विनोद ने कहाँ फसल बीमा कराने के बाद सुकून की नींद तो आती है। दरअसल पीएम फसल बीमा योजना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट डाली गई है। जिसमें किसानों को फसल बीमा का महत्व बताया जा रहा है। ताकि किसानों को कोई आर्थिक नुकसान ना हो। अब किसान गेंहू जैसी रबी की फसलों की खेती करेंगे जिसमें किसानों को यह चिंता ना रहे की आगे उन्हें किसी तरह की प्राकृतिक आपदा या बिमारी-रोग से फसल को नुकसान होने से लागत निकल पाएगी या नहीं। जिसमें वह फसल का बीमा करा लेंगे तो ऐसा होने पर सरकार लाखो रु मदद करेगी। चलिए देखें पोस्ट।

देखें फसल बीमा डाली गई पोस्ट

यह भी पढ़े- भुट्टा छीलने का धांसू जुगाड़, बिना मेहनत 5 सेकंड में छीले भुट्टा, इससे सस्ता और अच्छा टूल फिर नहीं मिलेगा

वहीं सोने पे सुहागा प्रीमियम राशि घटी

रबी की खेती करने वाले किसानों को बता दे कि रबी फसलों की प्रीमियम राशि कम कर दी गई। अब कम खर्चे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का लाभ उठायें। जिसमें खरीफ फसलों के लिए बीमा का 2 फीसदी प्रीमियम देना पड़ रहा था जो अब घटकर 1.5 फीसदी हो गया है। किसानों को केंद्रीय कृषि मंत्रालय की यही सलाह है कि अब बढ़िया अवसर है किसान फसल बीमा कराये और चैन की नींद सोये।

वह किसान जो बागवानी और कमर्शियल फसलों की खेती करते है उन्हें अपनी फसल का बीमा कराने के लिए कुल राशि का 5 फीसदी प्रीमियम देना होगा। यहाँ पर प्रीमियम राशि अधिक है।

यह भी पढ़े- किसान का लल्लनटॉप जुगाड़, 5 आदमियों का एक साथ होगा काम, फ्री में एक दिन में पूरे खेत का चारा साफ़ और मिट्टी की जोताई, जाने कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद