मस्त जुगाड़! खरपतवार के चक्कर में नहीं होगी फसल बर्बाद, Video में देखें कैसे सस्ता जुगाड़ लाखो की फसल बचाएगा। इसे घर पर भी बना सकते है।
मस्त जुगाड़ वीडियो
खेती-किसानी से जुड़ा एक नया मस्त जुगाड़ वीडियो हम लेकर आए हैं। जिससे किसान लाखों की फसल को बचा सकते हैं। इस जुगाड़ को बनाने में बहुत कम खर्च आएगा। अगर आप थोड़ा और दिमाग लगा लेंगे तो फ्री में यह जुगाड़ आप बना पाएंगे। तो चलिए जानते हैं आखिर यह कौन-सा जुगाड़ है और वीडियो भी हम देखेंगे।
खरपतवार के चक्कर में नहीं होगी फसल बर्बाद
खेती और बागवानी करने वाले लोगों को पता ही होगा की खरपतवार की समस्या कितनी ज्यादा आती है। फसल से ज्यादा खेतों में खरपतवार उगते हैं, तो अगर आप भी अनावश्यक घास को हटाने के लिए दवाई छिड़कना चाहते हैं लेकिन फसल के डर से आप नहीं छिड़क पा रहे है तो आज हम आपके लिए एक जुगाड़ का वीडियो लेकर आए हैं। जिससे अब आप फसलों को बचाते हुए खेतों में दवाई आसानी से छिड़क पाएंगे। यहां पर फसलों को खरपतवार हटाने की दवाई से कोई असर नहीं होगा। चलिए जानते हैं कैसे।
Video में देखें सस्ता जुगाड़
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं शख्स ने खरपतवार हटाने और फसलों को दवाई से बचाने का मस्त जुगाड़ लगाया है। लेकिन यहां पर उन्होंने इसे बनाने के लिए नए टब का इस्तेमाल किया है। लेकिन आप अपने घर में किसी पुराने टब से भी इस जुगाड़ को बना पाएंगे और दवाई छिड़कते समय अपने फसलों को बचा पाएंगे। क्योंकि खरपतवार सूखने के लिए अगर आप दवा डालते हैं और वह पौधों पर पड़ जाती है तो फसल भी सूख सकती है। लेकिन इस जुगाड़ को अगर आप आजमाएंगे तो फसलों में कोई समस्या नहीं आएगी।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे बड़े पैमाने पर खेती की जा रही है और वहां पर इस जुगाड़ का इस्तेमाल करके लाखों की फसल को बचाया जा रहा है। तो अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप अपने अन्य दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करके उन्हें भी इसकी जानकारी दे सकते हैं।
यह भी देखें-वाह जी वाह! छोटे किसानों की निकल पड़ी, एक हाथ से खेत जोतने का जुगाड़, Video में देखे तगड़ी मशीन