Jugaad Video: खेत में पाइप के लीकेज होने की झंझट हुई खत्म, शख्स ने वीडियो में बताया जबरदस्त आईडिया, नहीं खोदना पड़ेगा बड़ा गड्डा…

Jugaad Video: खेत में पाइप के लीकेज होने की झंझट हुई खत्म, शख्स ने वीडियो में बताया जबरदस्त आईडिया, नहीं खोदना पड़ेगा बड़ा गड्डा… आईये वीडियो में देखते है शख्स का तगड़ा जुगाड़।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खेती किसानी के कई जुगाड़ वायरल होते हैं। किसान भाई कई तरह-तरह के अजीबोगरीब जुगाड़ लगाकर लोगों को इंप्रेस कर देते हैं, साथ ही लोगों की तारीफ से भी बटोर लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स में पाइप के लीकेज होने की समस्या का ऐसा समाधान निकाला जिसे देखकर सारे ही किसान भाई दंग रह गए हैं, आईए देखते हैं पूरा वीडियो।

खेत में पाइप के लीकेज होने की झंझट हुई खत्म

किसान की मुख्य समस्या खेत में पाइप के लीकेज होने की होती है। साथ ही इस परेशानी से वह कई समस्याओं का भी सामना करते हैं किसान पाइप के लीकेज होने की समस्या का निवारण करने के लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं, लेकिन उन्हें अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं।

आज हम आपको ऐसे जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप भी अपने पाइप के लीकेज होने की समस्या को दूर कर सकते हैं, तो शख्स ने वीडियो में पाइप के लीकेज होने की समस्या को दूर करने के लिए एक साइकिल के ब्रेक वायर लिए हैं। साथ ही शख्स ने दो छोटे पाइपों को काटा है जिसे उसने साइकिल के ब्रेक वायर से जोड़ा गया है और इस ब्रेक वायर को छोटा सा गड्ढा करके इस पाइप के नीचे डाला और फिर उसके बाद उसने इस पाइप को आसानी से काटने का तरीका बताया। जिससे आपकी भी पाइप लीकेज की समस्या दूर हो पाए।

शख्स का जुगाड़ हुआ फेमस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद लोग इस वीडियो को खूब ज्यादा देख रहे हैं और इसकी काफी ज्यादा तारीफ भी कर रहे हैं। किसान का पाइप के लीकेज को ठीक करने का ऐसा धांसू तरीका लोगों ने आज तक कभी भी नहीं देखा है।

साथ ही लोग इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिचितों को भी शेयर कर रहे हैं। यह जुगाड़ अन्य किसानों के भी काफी ज्यादा काम आया है जिससे उनके पाइप की लीकेज होने की समस्या का भी समाधान आसानी से हो पाया है।

देखें Video

Jugaad Video

यह भी पढ़ें Jugaad Video: 0% मेहनत करके भी किसान भाई इस 1 no. जुगाड़ से खेत में डाल पाएंगे खाद, वीडियो में देखे कमाल की ट्रिक…

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।