मुख्यमंत्री बागबानी बीमा योजना के तहत होगा सब्जियों, फलों और मसाले का बीमा। सरकार की तरफ से किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के चलते होने वाले नुकसानों से बचाने के लिए और इसकी भरपाई करने के लिए “मुख्यमंत्री बागबानी योजना” की शुरुआत की जा चुकी है। सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत लगभग 23 सब्जियों और 21 फलों के साथ 2 मसालों के नाम शामिल किए गए है। इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार की तरफ से की गई है।
हरियाणा उद्यानिकी विभाग द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट के जरिए कहां गया है कि बागबानी फसलों को शीतल लहर से बचाने के लिए किसान सावधानी बरते साथ ही अगर कोई नुकसान होता है तो इसके लिए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है।
देनी होगी प्रीमियम राशि
सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ लगभग प्रीमियम राशि 2.5% सब्जियां मसाले के लिए 750 रुपए प्रति एकड़ और फलों के लिए हजार रुपए प्रति एकड़ देना होगा।
मुआवजे की राशि
इस योजना के तहत सब्जी और मसाले के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि प्रति एकड़ लगभग ₹20000 और अधिकतम ₹40000 तय की गई है। वही यह मुआवजा राशि सीधे पंजीकृत किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। बता दे की मुआवजा राशि सीमित द्वारा सर्वेक्षण पर आधारित रहेगी।
इस योजना में शामिल सब्जियों फलों और मसाले के नाम
सब्जियां
अरबी, भिंडी, करेला, लौकी, बैंगन, पत्ता, गोभी, शिमला मिर्च, गाजर, गोभी, मिर्च, खीरा, ककड़ी, खरबूज, प्याज, मटर, आलू, कद्दू, मूली, तोरई, टिंडा, जुकिनी, टमाटर, तरबूज आदि है।
फल
आंवला, बेर, चीकू, खजूर, ड्रैगन फल, अंजीर, अंगूर, अमरुद, जामुन, कन्नू, लेमन, नींबू, लीची, मालटा, संतरा, आम, आड़ू, नाशपाती, आलू बुखारा, अनार, स्ट्रॉबेरी आदि है।
मसाले
हल्दी और लहसुन है।