अंधाधुन पैसा छापने की मशीन है ये सब्जी की खेती, मार्केट में बिकती है 500 रूपए किलो खेती से हो जायेंगे मालामाल, जाने नाम

इस सब्जी की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

अंधाधुन पैसा छापने की मशीन है ये सब्जी की खेती

इस सब्जी की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार बहुत होती है इसकी खेती में लागत कम आती है और मुनाफा ज्यादा होता है। इसकी खेती में ज्यादा दिन भी नहीं लगते है। कम समय में फसल तैयार हो जाती है। आप इस सब्जी की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है लालिमा भिंडी की खेती की ये एक प्रकार की भिंडी है जो अपने लाल रंग के लिए जानी जाती है है लालिमा भिंडी का स्वाद हरी भिंडी की तुलना में अधिक स्वादिष्ट माना जाता है इसमें पोषक तत्व भी अधिक होते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे से अनगिनत फूल लेने का माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास, बस पौधे में डालें 1 कप ये घोल और देखें फूलों से भरा जादू

लालिमा भिंडी की खेती

अगर आप लालिमा भिंडी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। लालिमा भिंडी की खेती के लिए जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है जिसका pH मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए। इसके पौधे इस किस्म के बीज के माध्यम से लगाए जाते है बुवाई से पहले बीजों को 10-12 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रखें और फिर छाया में सुखा लें। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए बुवाई के बाद लालिमा भिंडी की फसल करीब 45 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप लालिमा भिंडी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी एक एकड़ में लालिमा भिंडी की खेती करने से करीब 40 से 50 क्विंटल तक की पैदावार हो सकती है ये बाजार में 400 से 500 रुपये प्रति किलो तक बिकती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है लालिमा भिंडी की खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening Tips: बरसात के मौसम में बैंगन के पौधे में डालें ये स्पेशल चीज, फूल झड़ने की समस्या होगी खत्म माली ने बताया फलों की पैदावार बढ़ाने का टॉप सीक्रेट

Leave a Comment