पैसों की खदान है ये सब्जी की खेती, लागत-मेहनत दोनों कम बंपर उपज के साथ होगा 6 महीने तक ताबड़तोड़ मुनाफा, जाने नाम और काम।
पैसों की खदान है ये सब्जी की खेती
इस सब्जी की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है क्योकि इसकी खेती साल भर की जा सकती है। इस सब्जी की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है क्योकि लोग इस सब्जी का सेवन करना खूब ज्यादा पसंद करते है। इस सब्जी की खेती में सबसे अच्छी बात ये है की लागत और मेहनत दोनों ही बेहद कम होती है। आप इसकी खेती से बहुत ज्यादा शानदार कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है ओकरा की खेती की इस सब्जी को दुनिया भर में भिंडी के नाम से जाना जाता है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
ओकरा की खेती
अगर आप ओकरा यानि भिंडी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। आपको बता दें की इसकी खेती के लिए पहले खेत की ज़मीन की 5-6 बार गहरी जोताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसकी खेती के लिए उचित जल निकासी वाली दोमट मिट्टी अच्छी होती है भिंडी की बुआई के लिए बीजों को 2 से 3 सेंटीमीटर की गहराई पर बोना चाहिए और पौधे से पौधे के बीच की दूरी 15-20 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। बुआई के बाद इसके पौधों में करीब 45 दिन में फूल आना शुरू हो जाते है और 60 दिनों में फसल तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप भिंडी सब्जी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगा क्योकि ये सब्जी बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है इसकी बिक्री बाजार में सालभर अधिक मात्रा में होती है। भिंडी की खेती एक एकड़ में करने से करीब 100 से 150 तक पैदावार मिल सकती है। आप इसकी खेती से करीब 3 से 3.5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। इस सब्जी की खेती जरूर करनी चाहिए।