किसान अगर मार्च-अप्रैल में सब्जियों की खेती से तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो चलिए आपको एक ऐसी ही सब्जी की खेती की जानकारी देते हैं जिससे अधिक उत्पादन मिलेगा-
मार्च-अप्रैल में सब्जी की खेती
मार्च-अप्रैल में भी कई सब्जियों की खेती की जा सकती है। हां इस समय तापमान बढ़ने लगा है। इसलिए किसानों को ऐसी फसलों का चुनाव करना चाहिए जो अधिक तापमान में भी ज्यादा उत्पादन दे सके। इसीलिए आज आपको इस लेख के जरिए एक ऐसी फसल की जानकारी दे रहे जा रहे हैं। जिससे किसान मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर अप्रैल के अंतिम सप्ताह और मई में भी लगा लेंगे तो भी अच्छा उत्पादन और तगड़ा मंडी भाव मिल जाएगा।

इस सब्जी से गर्मी में मिलेगी बंपर पैदावार
मार्च-अप्रैल या मई में सब्जी की खेती करना चाहते हैं तो लौकी की खेती कर सकते हैं। लौकी से अच्छा उत्पादन मिलेगा। इसके अलावा किसान तरबूज की खेती कर लेंगे तो भी गर्मियों में अच्छा मुनाफा होगा। एक एकड़ से भी दो से तीन लाख रुपए की कमाई तरबूज की खेती से हो सकती है। इस तरह लौकी की खेती से भी किसानों को अच्छा फायदा होगा। लौकी की कीमत अगर किसान को 20 से ₹25 भी मिलेगी तो भी बंपर कमाई हो जाएगी और तरबूज से ₹10 भी मंडी भाव मिलता है, तो भी अच्छा मुनाफा होगा। क्योंकि उत्पादन अच्छा मिलता है। लौकी की खेती किसान मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर मई के पहले सप्ताह तक कर सकते हैं। चलिए लौकी की खेती के बारे में जानकारी लेते हैं-
- लौकी की खेती के लिए खेत की जुताई करके 10-12 दिन खेत को सूखने दे।
- इसके बाद तीन से चार ट्रॉली गोबर की खाद खेत में डालें।
- 6 से 7 फीट की दूरी में बेड बनाकर लौकी की खेती कर सकते हैं।
- खरपतवार की समस्या नहीं चाहते, और मिट्टी में नमी बनी रहे तो 20-21 इंच का माइक्रोन मल्च लगा सकते हैं।
- 2 फीट की दूरी में बीज की बुवाई करें।
- वैरायटी का भी किसान को बढ़िया चयन करना चाहिए। जिसमें वीएनआर की सरिता, माहीको की आठ नंबर वैरायटी, ईस्ट वेस्ट की अनमोल और क्लाउज की नूतन भी अच्छी है।