मार्च में सब्जी की खेती से भरना है जेब? तो जानें 5 बंपर उत्पादन के साथ मंडी में धड़ाधड़ बिकने वाली सब्जियों के नाम

मार्च के महीने में कई सब्जियों की खेती कर सकते है, जिनके लिए यह समय उपयुक्त है। इस महीने में मौसम थोड़ा गर्म और थोड़ा ठंडा रहता है, जो सब्जी की खेती के लिए आदर्श है। अगर आप भी मार्च में सब्जी की खेती करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

मार्च में कौन-सी सब्जी की खेती करें?

निचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने मार्च में कई तरह की सब्जियों की खेती की जा सकती है-

  • टमाटर- टमाटर की खेती भी किसान भाई मार्च में कर सकते है। टमाटर की खेती के लिए सही जगह का चुनाव करें। एक हेक्टेयर की ज़मीन में टमाटर लगा रहे है तो 400-500 ग्राम बीज की ज़रूरत होती है। बुवाई से पहले बीजों को फफूंदनाशक से उपचारित करें। इस समय टमाटर लगा रहे है तो नर्सरी से पौध लेकर लगाएं।
  • मिर्च- मिर्च की खेती भी मार्च में शुरू की जा सकती है। मिर्च की खेती इस समय कर रहे तो नर्सरी से पौध लेकर लगाएं। फसल का समय पर निरिक्षण करें और रोग-बीमारी से बचाएं। मिर्च के पौध क्यारी में 30-40 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाएं।
  • भिंडी- भिंडी की खेती मार्च में शुरू की जा सकती है। इस समय भिंडी की सप्लाई कम होने से इसकी कीमत बढ़िया किसान भाइयों को मिल सकती है। बढ़िया अंकुरण हो इसके लिए बीजों को 24 घंटे पानी में भिगोने के बाद ही बोये। जिसमें दो कतार के बीच की दूरी 30 सेंटीमीटर और दो पौधे के बीच की दूरी 12-15 सेंटीमीटर रख सकते है।
  • लौकी- लौकी की खेती मार्च में किसान भाई कर सकते है। इसके लिए दोमट और बलुई दोमट मिट्टी बेहतर होती है, इसमें फसल अच्छी होती है। फसल को बीमारियों से बचाने के लिए, बीजों को बोने से पहले कार्बेन्डाजिम 2 ग्राम प्रति किलो बीज के हिसाब से उपचारित कर सकते है।
  • तोरई- तोरई की खेती मार्च में की जा सकती है। जिसमें बुवाई के लिए भुरभुरी मिट्टी का चयन करें। खेत तैयार करने के लिए जुताई के बाद पाटा लगाएं। अच्छा उत्पादन के लिए प्रति एकड़ 10 टन गोबर की खाद खेत में मिलाएं।

मार्च में करेला, तरबूज, ककड़ी जैसी फसलों की खेती करने से अच्छा मुनाफ़ा मिलता है।

यह भी पढ़े- अजीत चौधरी से सीखे सपनों को हकीकत में बदलना, 2 हजार रु से खड़ा किया 15 करोड़ का बिज़नेस, जानें इंडिया में नंबर वन बनने का रहस्य  

मार्च में सब्जी की खेती के फायदे

मार्च में सब्जी की खेती करने से किसान भाइयों को कई तरह के फायदे हो सकते हैं-

  • अच्छी पैदावार- मार्च में सब्जी की खेती करने से अच्छी पैदावार मिल सकती है।
  • बाजार में मांग- मार्च में सब्जी की खेती करने से बाजार में मांग अधिक होने से बढ़िया कीमत मिल जाती है।
  • कम लागत- इस समय किसान सब्जी की खेती से कम लागत में अधिक कमाई कर सकते है।

मार्च में सब्जी की खेती कर रहे तो कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि खेत की तैयारी, सिंचाई की व्यवस्था, मृदा उपचार, खाद, कीट, उर्वरक, रोगों से बचाव आदि।

यह भी पढ़े- किसान ने उगाया खेत में काला सोना, 3 हजार रु किलो बिकता है पाउडर, फार्मा कंपनी करती है डिमांड, जाने फसल का नाम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद