नई तकनीकी का इस्तेमाल कर किसान केवल 12 बीघा जमीन में कमा रहा 35 लाख रुपए, जाने कैसे

नई तकनीकी का इस्तेमाल कर किसान केवल 12 बीघा जमीन में कमा रहा 35 लाख रुपए। आज हम आपको ऐसे किसान की कहानी बताने जा रहे हैं जो कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के अवथही गांव के रहने वाले है। इस किसान ने जबरदस्त कमाल कर दिखाया है नई तकनीकी का इस्तेमाल करके इन्होंने केवल 12 बीघा जमीन में मिर्ची की खेती से 35 लाख रुपए की कमाई कर ली है। इस किसान ने मिर्च की खेती करके नया रिकॉर्ड ही कायम कर दिया है। आइए आपके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मिर्च की खेती

किसान दिवाकर राय निजी कंपनी में जॉब करते थे जिसको छोड़कर उन्होंने कृषि की दुनिया में अपना कदम रखा मिर्च की खेती शुरू कर दी उसके बाद इन्होंने मिर्च की खेती का एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। बता दे कि इस किसान ने केवल 12 बीघा जमीन में मिर्ची की खेती करके केवल 3 महीने में 35 लाख रुपए की कमाई कर ली है। किसान ने मिर्च की खेती करके एक नया रिकॉर्ड लोगों के सामने कायम कर दिया है वही इस किसान की सफलता देखकर लोग भी अचंभित है कि इन्होंने मिर्च की खेती से इतनी अच्छी खासी कमाई कर ली है।

यह भी पढ़े: किसानो की झोली भरेगी सौगातों से, पीएम किसान निधि की किस्त होगी जारी, साथ ही राशि 6000 से बढ़कर होगी 12000 रुपए?

नई तकनीकी का किया इस्तेमाल

किसान दिवाकर का कहना है कि अगर आप किसी भी फसल का समय से पहले उत्पादन करते हैं तो ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है। इनका कहना है कि पहले आधी खेती में फसल लगाई उसके बाद बची वाली खेती में बाद में फसल लगाए। वही दिवाकर राय कि इस सोच को लेकर लोग इनसे प्रेरणा ले रहे हैं और कह रहे हैं कि परंपरागत खेती को फायदेमंद बनाया जा सकता है।

मिर्च की खेती की कमाई

मिर्च की खेती से कमाई की अगर बात करे तो दिवाकर ने अलग-अलग समय पर तुड़ाई करके मार्केट में मिर्च बेचकर 11 लाख कमाए तो कभी 10 लाख रुपए कमाए। इस प्रकार इन्होंने अब तक टोटल 35 लाख रुपए की मिर्च बेच दी है। वही अभी भी मिर्च खेत में लगी हुई है। जोकि अभी बेचना बाकी है।

यह भी पढ़े: सोयाबीन के दामों ने छुआ सातवां आसमान, जाने आज के सोयाबीन के ताजा भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment