अगर आपने सब्ज़ी लगा रखी है तो चलिए, एक देसी जुगाड़ बताते हैं जिससे सब्ज़ियों के पौधों में लगे फूल फल में परिवर्तित हो जाएंगे।
सब्ज़ी का उत्पादन कैसे बढ़ाएं
सब्ज़ियों का उत्पादन बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए एक कमाल का नुस्खा बताना चाहते हैं। यह देसी और असरदार नुस्खा है, साथ ही यह सस्ता भी है, जिससे इसका इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे। यह चीज़ हर घर में उपलब्ध होती है और ज़्यादातर लोग इसका सेवन करना पसंद करते हैं। सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन इसका इस्तेमाल बागवानी में भी कर सकते हैं फसल से ज़्यादा उत्पादन लेने के लिए। इसलिए यहाँ पर उस चीज़ का नाम, उसका इस्तेमाल कैसे करना है और कितनी मात्रा में करना है, यह सारी जानकारी दी जाएगी।

इस चीज़ का नाम क्या है और इसके फ़ायदे जानिए
गुड़ का इस्तेमाल खेती में कर सकते हैं। यहाँ पर आपको बताएंगे कि किन सब्ज़ियों में आपको गुड़ का छिड़काव किस तरीके से करना है। लेकिन उससे पहले इसके फ़ायदे जान लेते हैं। तो बता दें कि गुड़ का इस्तेमाल करने से मधुमक्खियाँ ज़्यादा आएंगी, जिससे परागण की प्रक्रिया तेज़ हो जाएगी। फूल सभी फल में बदल जाएंगे और उत्पादन अधिक मिलेगा। गुड़ में सुक्रोज होता है जो वृद्धि में भी सहायक होता है। यह परागण बढ़ाने का काम बहुत अच्छे से करता है। बस इस्तेमाल का तरीका और मात्रा पता होना चाहिए। तो चलिए यह जानते हैं।

किन सब्ज़ियों में करें इसका इस्तेमाल
गुड़ का इस्तेमाल कई सब्ज़ियों में कर सकते हैं। इनमें वे सब्ज़ियाँ आती हैं जिनमें पहले फूल लगते हैं और फिर वही फूल फल में परिवर्तित हो जाते हैं, जैसे कि लौकी, परवल, नेनुआ, कद्दू, टमाटर, मिर्च आदि।
कितनी मात्रा में और कैसे करें इस्तेमाल
गुड़ का इस्तेमाल खेती-बागवानी में कर रहे हैं तो मात्रा का बहुत ज़्यादा ध्यान रखना होगा। इसमें आपको सिर्फ़ 100 ग्राम गुड़ एक बर्तन में पानी के साथ घोलना है और फिर अच्छे से मिलाने के बाद 15 लीटर पानी में मिला देना है। यानी 100 ग्राम गुड़ को 15 लीटर पानी में मिलाकर खेतों में स्प्रे करना है।
इससे मधुमक्खियाँ खेतों में अधिक आएंगी और परागण करेंगी। ध्यान रखें, यह उपाय हमेशा शाम के समय ही करें और मात्रा बिल्कुल न बढ़ाएँ।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












