धान के खेत में इस दवा का 500ml छिड़काव करें, एक भी खरपतवार नहीं उगेगा और उत्पादन बढ़ेगा

On: Friday, July 25, 2025 5:58 PM
धान में इस खरपतवार नाशक का इस्तेमाल

अगर धान के खेत में खरपतवार की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आइए एक खरपतवार नाशक के बारे में जानकारी देते हैं, जिसमें हम दवा का नाम और मात्रा के साथ-साथ इस्तेमाल करने का तरीका भी जानेंगे।

धान के खेत में खरपतवार

धान के खेत में उगने वाले खरपतवार कई समस्याएँ पैदा करती हैं, जैसे सबसे बड़ी समस्या उत्पादन में कमी देखी जा सकती है। क्योंकि खरपतवार धीरे-धीरे फसल को दबा देती हैं, इसलिए किसानों को समय पर खरपतवार हटाने पड़ते हैं। अगर किसान बड़े पैमाने पर खेती कर रहे हैं, तो घास हटाने के लिए काफी मजदूरों की ज़रूरत होती है, लेकिन यहाँ आपको एक ऐसी दवा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके छिड़काव से खरपतवार नहीं उगती, जिससे उत्पादन ज़्यादा होता है।

खरपतवार नाशक दवा

शाकनाशी का इस्तेमाल करके खरपतवार को उगने से ही रोका जा सकता है। यहाँ जिस दवा की बात हो रही है उसका नाम प्रटीलाक्लोर 50 EC है, इस दवा का लगभग 500 मिली एक एकड़ ज़मीन में छिड़काव करने पर खरपतवार नहीं उगते, लेकिन इसे इस्तेमाल करने का एक तरीका भी है। तो आइए जानते हैं कि खेत में इसका इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए। ताकि खरपतवारों को उखाड़ने की झंझट ना रहे।

यह भी पढ़े-मशहूर ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए 2.70 लाख रुपए किसानों को मिल रहे, सेहत का खजाना यह फल किसानों का बैंक का बैलेंस बढ़ा देगा

इस तरह से छिड़काव करेंगे, तभी असर दिखेगा

धान में इस खरपतवार नाशक का इस्तेमाल करने के लिए किसानों को खेत में कम से कम तीन से चार इंच पानी भरना चाहिए और साथ ही इस दवा का छिड़काव रोपाई के 24 घंटे के अंदर करना चाहिए, यानी यह काम बहुत ही सावधानी और सतर्कता से करना होता है, जिसमें रोपाई हो जाने के बाद खेत में उल्टा चलते हुए इस दवा का छिड़काव करना होता है, ताकि दवा का छिड़काव हर जगह बराबर मात्रा में हो जाए और फिर खरपतवार न फैलें।

यह भी पढ़े- किसानों को सस्ते में मिलेंगे सभी कृषि यंत्र, 8 लाख रु तक अनुदान दे रही सरकार, ऐसे करें कृषि यंत्र बैंक की स्थापना

Leave a Comment