किसानों की बढ़ेगी आमदनी, उत्पादन होगा अधिक, जाने सरकार की यूरिया गोल्ड खाद से किसानों को होने वाले फायदे

यूरिया गोल्ड खाद का इस्तेमाल करके किसान खेती से होने वाली अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। चलिए आपको इस लेख में बताते हैं सरकार ने इस यूरिया गोल्ड खाद को क्यों शुरू किया है-

यूरिया गोल्ड खाद

फसलों के अच्छे विकास के लिए ज्यादा उत्पादन के लिए किसान यूरिया खाद का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें कई प्रकार की यूरिया खाद आती है। जैसे कि नैनो यूरिया, नीम लेपित यूरिया। जिसमें अब यूरिया गोल्ड भी आ चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा सल्फर लेपित यूरिया जिसे यूरिया गोल्ड कहा जाता है लाई गई है। इस यूरिया से किसानों को क्या-क्या फायदे होंगे चलिए आपको बताते हैं।

सल्फर लेपित यूरिया के फायदे

सल्फर लेपित यूरिया यानी कि यूरिया गोल्ड से किसानों को पहले से अधिक फायदा होगा। क्योंकि यह ज्यादा गुणकारी है। इस यूरिया के बारे में सरकार का कहना है कि यह मिट्टी में सल्फर की कमी को पूरा करेगी। इसमें 17% सल्फर, और 37% नाइट्रोजन मिला हुआ है। जिससे फसल से अधिक उत्पादन लेने में मदद मिलेगी। रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का कहना है कि सल्फर लेपित यूरिया, नाइट्रोजन अधिक मात्रा के साथ आई है। अब मिट्टी में यूरिया धीमी गति से स्रावित होगी।

क्योंकि इसमें सल्फर का लेपन हुआ है। जिससे मिट्टी में सल्फर की कमी है उसके लिए यह खाद ज्यादा फायदेमंद है। चलिए आपको बताते हैं सल्फर खाद का इस्तेमाल करने पर फसल को क्या-क्या फायदे होंगे।

यह भी पढ़े- अनपढ़ भी करेंगे लाखों रुपए की कमाई, यहां पर मिल रहा फ्री में प्रशिक्षण, रहने खाने और कपड़े के पूरी व्यवस्था, सिर्फ 10 दिन में मिलेगा प्रमाण पत्र

अनाज की गुणवत्ता में सुधार करेगी

सल्फर लेपित यूरिया का किसान अपनी फसलों में इस्तेमाल करते हैं तो इससे कई तरह के फायदे होंगे। जैसे की पैदावार बढ़ेगी। अनाज की गुणवत्ता में सुधार होगा। प्रतिरोधक क्षमता में भी सुधार देखने को मिलेगा। सल्फर को एक द्वितीय पोषक तत्व के रूप में जाना जाता है। जिससे जड़ों का विकास होता है। मेटाबॉलिक गतिविधियों में यह मदद करता है। नोड्यूलेशन के लिए भी काम आता है। नाइट्रोजन और फास्फोरस का यह मिश्रण किसानों की आय में वृद्धि करने में मदद करेगा।

यह भी पढ़े- जंगली जानवरों से फसल की होगी सुरक्षा, 75 हजार किसानों के खेतों में होगी तारबंदी, उद्योग मंत्री ने कर दी बड़ी घोषणा, 324 करोड रुपए होंगे खर्च

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद