UP के किसानों को कृषि ड्रोन सहित अनेकों कृषि यंत्र पर मिल रही तगड़ी सब्सिडी, 5 हजार रु में कर सकते हैं बुकिंग, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख

On: Thursday, October 16, 2025 5:10 PM
इन कृषि यंत्रों पर अनुदान

UP के किसानों को इस समय कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है, जिसके लिए उन्हें कृषि यंत्र की बुकिंग करानी होगी। फिर लॉटरी निकाली जाएगी। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा फायदा।

सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन

उत्तर प्रदेश के किसानों को कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 में सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। इसमें किसानों को कई तरह के कृषि उपकरण सब्सिडी में खरीदने का मौका मिल रहा है, जिससे कृषि यंत्रों की कीमत कम हो जाएगी। बता दें कि 15 अक्टूबर से आवेदन लिए जा रहे हैं और 29 अक्टूबर 2025 तक किसान सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन कृषि यंत्रों पर अनुदान

UP के किसान अगर कृषि ड्रोन, एकल कृषि यंत्र, फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र जैसे कृषि उपकरण सब्सिडी पर खरीदना चाहते हैं, या कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना करना चाहते हैं, जहां सभी तरह के कृषि उपकरण होते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

निर्धारित समय पर अगर आवेदन कर देते हैं, और विकासखंड के अनुसार कृषि यंत्र की बुकिंग कर लेते हैं, तो पोर्टल पर समय पर आवेदन करने पर किसानों को योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर मिल जाएगा।

कहां करें आवेदन और कितनी लगेगी जमानत राशि

अगर कृषि यंत्र की बुकिंग करना चाहते हैं और उत्तर प्रदेश के किसान हैं, तो कृषि दर्शन पोर्टल पर https://agridarshan.up.gov.in/ जाकर किसान कॉर्नर में ‘यंत्र बुकिंग’ के विकल्प पर क्लिक करके पोर्टल पर उपकरणों की सूची देख पाएंगे। यहां पर किसानों को बुकिंग की प्रक्रिया और अन्य संबंधित जानकारी भी दी जाती है।

बुकिंग करने के लिए किसानों को जमानत राशि भी जमा करनी होगी। जिन कृषि उपकरणों पर ₹10,000 से ₹1,00,000 तक अनुदान मिल रहा है, उनके लिए ₹2500 जमा करना होगा, और जिन कृषि उपकरणों पर ₹1,00,000 से अधिक का अनुदान मिल रहा है, उनके लिए ₹5000 की जमानत राशि जमा करनी होगी।

यह भी पढ़े- MP के किसानों की निकली लॉटरी, कृषि यंत्र अनुदान योजना की लाभार्थी सूची हुई जारी, ऐसे देखें सूची में अपना नाम