UP के किसानों को मुफ्त में बीज दिया जा रहा है, जिसमें किसानों को मिनी किट उपलब्ध कराई जा रही है। आपको बता दें कि दलहनी फसल उगाने के लिए किसानों की मदद की जा रही है।
UP के किसानों को मुफ्त मिल रहा बीज
किसानों को अगर बीज सरकार से मुफ्त में मिल जाए, तो इससे अच्छा और क्या होगा। खेती में खर्चा घट जाएगा और बेहतर बीज मिलेगा, जिससे उत्पादन भी अधिक होगा। उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए यह एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि सरकार दलहनी फसलों के बीज मुफ्त में दे रही है, जिसमें चना, मटर और मसूर के बीज शामिल हैं। दरअसल, किसानों को इन बीजों के निशुल्क मिनी किट दिए जा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा। तो चलिए सब कुछ जानते हैं।
कितने किलो बीज मिलेगा
किसानों के मन में सवाल होगा कि बीज की मात्रा कितनी मिलेगी। तो बता दें कि चंदौली जिले के किसानों को रबी सीजन 2025-26 की फसल की बुवाई के लिए मिनी किट मुफ्त में दिया जा रहा है। इसमें किसानों को मटर के 200, मसूर के 750, और चना के 125 पैकेट देने की जानकारी कृषि विभाग ने दी है। किसानों को यह भी बताया जा रहा है कि चना 16 किलो, मटर 20 किलो और मसूर 8 किलो मुफ्त में दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा। 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे।
बीज के लिए यहां करें आवेदन
किसान अगर चना, मटर और मसूर की खेती करने के इच्छुक हैं और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो यह योजना उनके लिए लाभकारी है। इसके लिए उन्हें agri.darshan.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा।
आवेदन किसानों को जल्द करना चाहिए, क्योंकि जब आवेदकों की संख्या बढ़ेगी तो लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। इसमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एक समिति भी गठित की जा रही है, जो यह निगरानी करेगी कि इस योजना से किसानों को कितना और कैसे फायदा मिल रहा है। इस तरह किसानों के पास रबी सीजन में खर्चा कम करने और मुनाफा बढ़ाने का एक अच्छा मौका है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद