MP में महिलाओं को सशक्तिकरण से जोड़ने और उन्हें काम के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
MP में किस योजना से महिलाओं को ₹5000 मिलेंगे?
MP में महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत अभी तक ₹1250 मिल रहे थे, लेकिन अब उन्हें ₹1500 हर महीने मिलेंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है, जिससे महिलाओं के चेहरे खिल उठे हैं।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाया गया है और महिलाओं को हर महीने ₹1500 मिलेंगे। साथ ही उद्योगों में काम करने वाली महिलाओं को ₹5000 अलग से हर महीने दिए जाएंगे। इसमें बताया गया है कि नारी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उद्योगों को यह राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

MP की किन महिलाओं को हर महीने ₹5000 मिलेंगे?
इस योजना के लागू होते ही सभी महिलाएँ यह जानना चाहेंगी कि क्या वे इस योजना के लिए पात्र हैं और क्या उन्हें हर महीने सरकार की तरफ से ₹5000 आर्थिक सहायता मिलेगी। बता दें कि इसके लिए कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, आइये इसके बारे में जानें-
- महिला लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत हो, यानी कि उन्हें पहले से लाड़ली योजना की राशि मिल रही हो।
- महिला किसी उद्योग, फैक्ट्री या फिर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में नियमित रूप से काम करती हो।
- महिला का नाम फैक्ट्री की उपस्थिति (अटेंडेंस) रिकॉर्ड में दर्ज हो और उन्हें हर महीने वेतन मिलता हो।
- वे महिलाएँ भी लाभ पाएंगी जिन्होंने अभी-अभी नौकरी शुरू की है या पहले से नौकरी कर रही हैं, बस उनकी उपस्थिति और नौकरी की पुष्टि उद्योग विभाग द्वारा सत्यापित की जा रही हो।
इस योजना के शुरू होने से महिलाओं को यह प्रेरणा मिलेगी कि वे काम करें। इसमें उन्हें सिर्फ वेतन ही नहीं मिलेगा, बल्कि सरकार से भी आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। महिलाओं को काम की ओर प्रोत्साहित करने के लिए यह एक सही निर्णय साबित हो सकता है। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उन्हें आत्मनिर्भरता मिलेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










