गाय, भैंस, भेड़, बकरी या ऊंट का पशु बीमा कराना चाहते हैं तो आपको एक शानदार योजना के बारे में बताते हैं, जो राज्य के पशुपालकों के लिए बहुत ही लाभकारी है।
फ्री में पशुओं का बीमा किस योजना से होता है?
गाय और भैंस दुधारू पशु होते हैं। ये जब तक स्वस्थ रहते हैं, तब तक पशुपालक को फायदा देते हैं। इसके अलावा भेड़, बकरी और ऊंट के पालन में भी पशुपालकों को अच्छा लाभ मिलता है। लेकिन अगर किसी दुर्घटना की वजह से पशु की मृत्यु हो जाए, तो पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। विशेष रूप से छोटे पशुपालकों के लिए यह नुकसान अत्यधिक बढ़ जाता है।
इसीलिए राज्य सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है, जिससे पशुपालकों को निशुल्क बीमा का लाभ दिया जा रहा है। यहां तक कि प्रीमियम भी नहीं लिया जाता। यदि किसी दुर्घटना या बीमारी से पशु की मृत्यु होती है, तो पशुपालकों को मुआवजा दिया जाता है। आईए जानते हैं यह योजना क्या है।
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना राजस्थान सरकार की एक विशेष योजना है, जिसमें पशुओं का बीमा निशुल्क किया जाता है। इस योजना में प्रीमियम शुल्क नहीं लिया जाता। यदि किसी पशु की दुर्घटना या बीमारी से मृत्यु हो जाती है, तो सरकार की ओर से मुआवजा प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़, बकरी और ऊंट का बीमा किया जाता है। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024–25 के बजट में इस योजना की घोषणा की थी।
इस योजना के तहत एक जन-आधार कार्ड से 2 दुधारू गाय या 2 भैंस, 10 बकरियां, 10 भेड़, 10 ऊंट का बीमा कराया जा सकता है। आईए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे उठाएं और रजिस्ट्रेशन किस तरीके से करें। पशु का बीमा करने के लिए कहां करें रजिस्ट्रेशन।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
राजस्थान के पशुपालक जन-आधार कार्ड के माध्यम से पशुओं का बीमा कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन मंगला पशु बीमा योजना 2025-26 ऐप से खुद कर सकते है। इसके अलावा यदि पोर्टल से आवेदन करना चाहें तो https://mmpby2526.rajasthan.gov.in/ पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है। साथ ही ई-मित्र कियोस्क पर भी आवेदन जमा किया जा सकता है। इसी तरह आप तीन तरीकों से पंजीकरण कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











