तुलसी के पौधे को हरा भरा बनाना चाहते है तो सर्दियों के मौसम में पौधे को ये खाद जरूर दें जिससे पौधे में गर्माहट का एहसास होगा तो चलिए जानते है पौधे की देखभाल करने का उचित तरीका।
कड़कड़ाती ठंड में भी तुलसी रहेगी हरी स्वस्थ घनी
सर्दियों का मौसम आ चूका है नवंबर के महीने से धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगती है। इस ठंड से तुलसी के पौधे को बचाने के लिए पौधे की खास देखभाल करना आवश्यक होता है। सर्दियों में तुलसी के पौधे को अधिक पानी देने से बचना चाहिए और पौधे को धूप में रखना चाहिए। ठंड के दिनों में तुलसी के पौधे को धूप की ज्यादा आवश्यकता होती है। साथ ही पौधे में संतुलित मात्रा में अच्छे उर्वरको का उपयोग करना चाहिए। इस लेख के माध्यम से बताई गयी खाद का का इस्तेमाल तुलसी के पौधे में जरूर करना चाहिए जिससे बहुत बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलते है।

तुलसी के पौधे में डालें ये उर्वरक
सर्दियों के दिनों में तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको अजवाइन और गोबर की खाद के बारे में बता रहे है ये दोनों चीजों से बनी ऑर्गेनिक खाद पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इन दिनों पौधे को रासायनिक खाद देने से बचना चाहिए और ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करना चाहिए। अजवाइन से मिट्टी को पोषक तत्व मिलते है जिससे पौधा स्वस्थ और हरा-भरा रहता है साथ ही ये पौधे को कीटों और चींटियों से भी बचाती है। अजवाइन में थाइमोल होता है जो एक प्राकृतिक कीटनाशक का काम करता है। गोबर की खाद मिट्टी की सेहत सुधारने का काम करती है इसे मिट्टी में डालने से मिट्टी में ह्यूमस की मात्रा बढ़ती है जो पौधे की वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। गोबर की खाद में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते है। ये मिश्रित खाद एक जैविक और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प है।
कैसे करें प्रयोग
तुलसी के पौधे में अजवाइन और गोबर की खाद का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच अजवाइन को भूनकर पीस लेना है फिर इस पाउडर को एक मुट्ठी गोबर की खाद में डालकर मिक्स कर लेना है फिर गमले के साइज में से थोड़ी मिट्टी को निकाल लेना है और इस खाद को गमले में डालना है इसके बाद जो मिट्टी निकाली थी उसे वापस गमले में डालकर खाद को कवर कर देना है। ऐसा करने से पौधे को आवश्यक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छी बढ़ेगी और पौधा ठंड से भी बचेगा।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













