Tulsi plant care tips: तुलसी के पौधे की पत्तियां होगी चौड़ी, पौधे में डालें ये एनर्जी बूस्टर हरी और घनी होगी तुलसी, जाने कैसे

On: Friday, October 24, 2025 1:00 PM
Tulsi plant care tips: तुलसी के पौधे की पत्तियां होगी चौड़ी, पौधे में डालें ये एनर्जी बूस्टर हरी और घनी होगी तुलसी, जाने कैसे

Tulsi plant care tips तुलसी के पौधे की पत्तियां पीली होकर नीचे गिरने के लिए है तो पौधे में ये लिक्विड चीज एकबार जरूर डालें जिससे पौधे में पोषक तत्व की कमी तेजी से पूरा होगी और पौधे में नई पत्तियां भी आना शुरू हो जाएंगी।

तुलसी के पौधे की पत्तियां होगी चौड़ी

तुलसी का पौधा सभी के घरों में लगा ही होता है इसके पौधे में पोषक तत्व की कमी से पत्तियां पीली पड़ने लगती है जिससे पौधा घना भी नहीं होता है ऐसे में पौधे को घना बनाने के लिए आज हम बहुत अच्छी चीज के बारे में बता रहे है ये चीज पौधे को नुट्रिशन प्रदान करती है और स्वस्थ रखती है ये तुलसी के पौधे की पत्तियों को चौड़ा और हरा करने के लिए भी बहुत लाभकारी साबित होती है। इसमें बहुत अधिक पोषक तत्व के गुण पाए जाते है। तो आइये जानते है कौन सी चीज है।

तुलसी के पौधे में डालें ये एनर्जी बूस्टर

तुलसी के पौधे में डालने के लिए चावल के पानी और गोमूत्र के बारे में बता रहे है चावल का पानी पौधे को विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व प्रदान करते है जिससे पौधे की पत्तियां अच्छी दिखती है और साथ ही पौधे में नई ग्रोथ भी निकलती है। ये पौधे के लिए एक एनर्जी बूस्टर ड्रिंक का काम करता है ये पौधे की जड़ों का मजबूत करता है मिट्टी में सूक्ष्म जीवों की वृद्धि करता है जिससे तुलसी पौधा तेजी से बढ़ता है। इसमें मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स के गुण होते है गोमूत्र पत्तियों को हरा-भरा रखने और कीटों और फंगस से बचाने में मदद करता है क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है।

कैसे करें प्रयोग

तुलसी के पौधे में चावल के पानी और गोमूत्र के घोल का उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में आधा कप चावल का पानी और एक से दो चम्मच गोमूत्र को डालना है फिर इस आधे फ़र्टिलाइज़र को पौधे की मिट्टी में डालना है और बचे हुए घोल को स्प्रे बोतल में भरकर पौधे में स्प्रे करना है। ऐसा करने से पौधे को अनगिनत लाभ प्राप्त होंगे और पौधे की ग्रोथ खूब अच्छी होगी। इसका उपयोग महीने में दोबार कर सकते है।

यह भी पढ़े लौकी के पौधे से चाहिए स्वस्थ सुंदर लौकी तो पौधे में डालें ये खाद, एक बेल में लगेगी 4-5 लौकी माली भी खुद करता है इस्तेमाल, जाने नाम