महिला का आम तोड़ने का जुगाड़ देख कहेंगे धन्यवाद, ना मजदूर ना मशीन एक डंडा और पानी की बोतल से ऊंचे से ऊंचे पेड़ से आम सीधा हाथ में होगा

On: Monday, May 12, 2025 9:00 AM
आम तोड़ने का जुगाड़

इस लेख में आपको आम तोड़ने का जुगाड़ दिखाया और बताया गया है जिसमें ₹1 खर्चा नहीं होगा और ना ही आम पर किसी तरह का खरोच आएगा।

ऊंचे पेड़ से आम तोड़ने में समस्या

आम का सीजन चल रहा है ऐसे में अगर आपके घर में भी आम के पेड़ है मगर ऊंचे होने के कारण आप तोड़ नहीं पाते हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है यहां पर हम कमाल का जुगाड़ बताते हैं और इसे बहुत लोग पसंद भी कर रहे हैं। आम का अचार बनाने के लिए अगर आम चाहिए होता है तो वह टूटा हुआ नहीं होना चाहिए नहीं तो अचार खराब हो जाता है। लेकिन इसके लिए आम के पेड़ में चढ़ने की जरूरत नहीं है ना ही डंडा मार कर पीट कर उसे जमीन पर गिराने के लिए तो उससे हम टूट जाएगा। यहां पर बताये जुगाड़ से पेड़ के किसी भी हिस्से से आम तोड़ सकते हैं।

आम तोड़ने का जुगाड़

आम तोड़ने का यह जुगाड़ महिला द्वारा इंस्टाग्राम पर बताया गया है। इस वीडियो को बहुत लोगों ने पसंद किया है, जिससे आपको यह वीडियो दिखा रहे हैं। इस वीडियो में आम तोड़ने की जो जानकारी दी गई है इसमें एक भी पैसा खर्च नहीं होगा और आम भी सुरक्षित तोड़ पाएंगे।

इस जुगाड़ को बनाने के लिए महिला ने एक बांस का लंबा डंडा लिया है और एक कोल्ड ड्रिंक की पुरानी बोतल। आप पानी की बोतल भी ले सकते हैं। उसके बाद महिला ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल में निशान लगाकर उसे काटा है। जिसमें बीच के हिस्से में गोल निशान है, और एक तरफ थोड़ा सा बढाकर निशान बना है।

इसके बाद बोतल के बीच वाले हिस्से को थोड़ा सा काटा है, फिर बोतल के मुंह को डंडे के भीतर डाल के बोतल और डंडे को साथ में अटैच कर दिया है। फिर बोतल के कटे हुए हिस्से में फंसाकर आम तोडा जा रहा है। चलिए वीडियो में देखते हैं कैसे।

यह भी पढ़े- किचन में रखी ये 4 चीजें चावल को घुन और सफेद कीड़ों से बचाएंगी, आप सस्ते दाम में महंगे चावल बचा सकते हैं, एक भी पैसे का नुकसान नहीं होगा

Video में और देखिए महिला का जुगाड़

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं महिला ने किस तरीके से आम तोड़ने का जुगाड़ बनाकर और इस्तेमाल करके दिखाया है-

अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो तो आप उन लोगों को शेयर कर सकते हैं जिनके घर में आम के पेड़ है।

यह भी पढ़े- धान की खेती से तभी होंगे मालामाल जब ऐसे करेंगे धान की नर्सरी तैयार, जानिए बीज बोने से पहले क्या काम करने होंगे

Leave a Comment